पिछले दिनों मराठी फिल्‍म सैराट सुपर हिट हुई और इस फिल्‍म के साथ ही हिट हो गयी एक छोटे से गांव की आम लड़की रिंकू राजगुरू। कल तक 14 साल की रिंकू को कोई नहीं जानता था और महज एक फिल्‍म के बाद वो महाराष्‍ट्र का सबसे जाना पहचाना चेहरा बन चुकी थी। वही रिंकू एक बार फिर चर्चा में है पर इस बार वजह कोई फिल्‍म नहीं है।

फिर चर्चा में रिंकू राजगुरू
दरसल मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट से एक ही रात में स्टार बन जाने वाली एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु के बारे में चर्चा है की उनके स्कुल ने उन्हें निकाल दिया है। महाराष्ट्र के सोलापुर डिस्ट्रिक्ट की रहने वाली 14 साल की रिंकू के लिए फिल्म सैराट उनके लिए लाइफ चेंजिग साबित हुई थी। 'सैराट' फिल्म में रिंकू ने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया है जिसका नाम आर्ची है। इस फिल्म में एक्टिंग के लिए रिंकू को 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस समसरोह में स्पेशल मेंशन सम्मान से नवाजा गया है। फिल्म के डायरेक्टर नागराज मुंजले ने एक झलक में ही रिंकू को पसंद किया और दस मिनट के ऑडीशन के बाद उन्हें फिल्म के लिए फाइनल कर लिया था। ये वाकया उस समय हुआ जब वे रिंकू के गांव अकलुज किसी काम के सिलसिले में गए थे और रिंकू उनका ऑटोग्राफ लेने पहुंची थी।

स्कूल ने किया निष्कासन से इंकार
फिल्म सैराट से हिट हुई एक्ट्रेस रिंकू को स्कूल से निकाले जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वो अकलुज के 'जीजामाता कन्या प्रशाला' की छात्रा है। इस समय रिंकू और अभी 10 वीं क्लास की स्टूडेंट हैं। इस हिट फिल्म के साथ रिंकू की एक्टिंग की भी तारीफ़ हो रही है। हालाकि इस बीच स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें स्कूल से निकाले जाने की खबरों का खंडन किया है। रिंकू के पिता और स्कूल मैनेजमेंट दोनों ने इसे अफवाह बताया है और कहा है कि इस तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया है। रिंकू एक प्रतिभाशाली छात्रा भी हैं, उन्होंने 9वीं क्लास में 81प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth