सच में खुद सलमान खान ने बताया की बरसों पहले एक रात ऐसी थी जब वो शाहरुख खान की वजह से रात भर सो नहीं पाए.


बिग बास 7 में एक और खुलासा करते हुए सलमान खान ने बताया कि शाहरुख खर्राटे लेते हैं. बात उन दिनों की है जब वो शाहरुख के साथ फिल्म करन अजुर्न की शूटिंग कर रहे थे, उन्हें किंग खान के साथ रूम शेयर करना पड़ा था. उस दौरान उनके साथ उनके भाई सुहेल खान, बंटी वालिया और एक फ्रेंड सुशील भी था. रात को जब सब सोने की तैयारी कर रहे थे शाहरुख सबसे पहले सो गए और उन्होंने स्नोर करना शुरू कर दिया. इनीशियली तो सभी को काफी फनी लगा और वो लोग खूब हंसे भी.
आखिरकार बादशाह को सोते हुए और इन सभी को जागते हुए सुबह के तीन बज गए और अब उनके लिए हंसना मुश्किल और जागना दूभर होने लगा. तब सलमान ने धीरे धीरे शाहरुख को बैउ के साइड में पुश करना स्टार्ट कर दिया सब ने इस में उनका साथ दिया. फाइनली शाहरुख बैड से गिर गए और उनकी नींद खुल गयी, इसके बाद ही सलमान बाकी लोगों के साथ सो पाए. तो देखा अब भी सलमान को अपने दोस्त टर्न दुश्मन के फनी किस्से याद हैं.

Posted By: Kushal Mishra