मशहूर कार्टून कैरेक्‍टर पूह से खफा हो गया है चाइनीज सेंसर इसलिए उसकी तस्‍वीरों को बैन कर दिया गया है। मजेदार बात ये है कि इस बैन का कारण राजनीतिक हो सकता है वो भी चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनफिंग से जुड़ा हुआ।

तस्वीरों की जगह एरर मैसेज
फेमस कार्टून शो विनी द पूह की तस्वीरों पर चीन में बैन लगा दिया गया है और इसके पीछे राजनीतिक दवाब का हवाला दिया जा रहा है। यहां तक कि चीनी टीवी और मनोरंजन कार्यक्रमों के सेंसर बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर किए जा रहे यूजर्स के कमेंट भी डिलीट कर दिए हैं। इन तस्वीरों के स्थान पर अब एरर मैसेज शो हो रहा है, जिस पर लिखा होता है कि यह कंटेंट असंवैधानिक है। यहां तक कि चीन में लाखों यूजर्स द्वारा यूज किए जा रहे मैसेजिंग ऐप वी चैट से भी इस किरदार के स्टीकर और जिफ तस्वीरें डिलीट कर दी गई हैं।
भारत की वजह से धड़केगा ये पाकिस्तानी दिल

राष्ट्रपति से हो रही थी तुलना
हालाकि इस प्रतिबंध के बारे में अभी चीनी अधिकारियों की तरफ से कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है, लेकिन ये माना जा रहा है कि वजह है इस कार्टून की चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग से की जा रही तुलना। इस तुलना से चीनी अधिकारियों के अपसेट की वजह ये है कि इससे ऐसा संदेश जाता है कि राष्ट्रपति मंदबुद्धि है क्योंकि पुह का खुद कहना है कि उसके पास बहुत छोटा दिमाग है।  
जानी-मानी ट्रैवल ब्लॉगर ने 'ताजमहल' के साथ की छेड़छाड़, सारी तस्वीरें निकली फर्जी

यूजर्स हैं हैरान
वहीं जब से चाइनीज सोशल मीडिया यूजर्स के लिए यह बंदिश लगाई गयी है वे हैरान हैं और चाइनीज मैसेजिंग साइट वीबो पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक छोटा सा प्यारा सा पूह कैसे किसी को भड़का सकता है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब कार्टून करेक्टर पर ऐसा बैन लगाया गया है। इससे पहले 2013 में ऐसा ही एक प्रतिबंध लगाया गया था जब जिनफिंग और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की तस्वीरों की पूह और उसके दोस्त टाइगर से तुलना की गई थी। उसके बाद साल 2014 जब जिनफिंग ने जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात के दौरान हाथ मिलाया तो ऐसे ही कुछ कमेंट्स आए थे।
वर्ल्ड हंगर डे पर दैनिक जागरण-आईनेक्स्ट की पहल को पीएम ने सराहा

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth