क्लॉस 10th और 12th बोर्ड स्टूडेंट्स को लेकर सीबीएसई का बड़ा बयान आया है। बोर्ड का कहना है कि बचे हुए 29 विषयों की परीक्षा जरूर होगी।

नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को दोहराया कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बोर्ड के फैसले में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बोर्ड का कहना है वह अपने पिछले आदेश के मुताबिक ही कक्षा 10 और कक्षा 12 के बचे हुए 29 विषयों के लिए बोर्ड परीक्षा जरूर आयोजित करेगा। सीबीएसई को यह बयान बोर्ड परीक्षा के आयोजन के बारे में जारी अटकलों के चलते देना पड़ा। सीबीएसई ने आज दोपहर में ट्वीट किया, 'हाल ही में 10 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के बारे में कई अटकलें लगाई गई हैं। आपको फिर से बता दें कि कक्षा 10 और 12 के 29 विषयों की परीक्षा लेने का बोर्ड का निर्णय 1 अप्रैल 2020 को जारी सर्कुलर में उल्लिखित है, और उसी हिसाब से परीक्षाएं आयोजित होंगी।"

Recently there has been a lot of speculation regarding 10th CBSE Board exams. It is reiterated that the boards decision to take board exams for 29 subjects of class 10 and 12, stands the same as mentioned in circular dated 1.4.20.@DrRPNishank @PMOIndia @PTI_News

— CBSE HQ (@cbseindia29) April 29, 2020बचे हुए विषयों के एग्जॉम जरूर होंगे

सीबीएसई ने 1 अप्रैल को जारी किए अपने सर्कुलर में कहा था कि लॉकडाउन के समापन के बाद परीक्षा और मूल्यांकन प्रक्रिया का निर्णय लिया जाएगा। बोर्ड आज भी उसी फैसले पर कायम है। सीबीएसई के एक अधिकारी ने एएनआई को यह भी बताया कि बोर्ड भविष्य में उन छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित करने का प्रयास करेगा, जो लॉकडाउन से पहले पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा के कारण छूट गए थे। उन्होंने कहा, "उन छात्रों की परीक्षा आयोजित करने का भी प्रयास किया जाएगा जो पूर्वोत्तर दिल्ली में रहते हैं और क्षेत्र में हिंसा के कारण पेपर के लिए उपस्थित नहीं हो पाए।'

क्या था एक अप्रैल के सर्कुलर में

सीबीएसई बोर्ड ने अपने सर्कुलर में कहा था, "कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षाओं के पुनर्निर्धारण के संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि इस स्तर पर बोर्ड के लिए परीक्षाओं के नए शेड्यूल को तय करना और घोषित करना मुश्किल है। हालांकि यह सूचित किया जाता है कि बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के संचालन के संबंध में कोई भी निर्णय उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करके और प्रवेश परीक्षा, प्रवेश तिथि आदि से संबंधित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा। यह आगे बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा शुरू करने से पहले बोर्ड सभी हितधारकों को लगभग 10 दिनों का नोटिस देगा। "

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari