बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर में होने की संभावना है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल राजद के नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह तभी बांसुरी बजाएंगे जब उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।


पटना (एएनआई)। जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वह तभी बांसुरी बजाएंगे, जब उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में रविवार को "बिरोजगारी हटाओ यात्रा" रैली को संबोधित करते हुए, तेज ने कहा, 'हर कोई पूछता रहता है कि मैं बांसुरी कब बजाऊंगा। मैं कहना चाहता हूं कि तेजस्वी के बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं बांसुरी बजाऊंगा। हमारे दुश्मन हमारे परिवार को विभाजित करना चाहते हैं लेकिन कोई भी हमें विभाजित नहीं कर सकता है। वे सभी मुझे बदनाम करना चाहते हैं क्योंकि मैं असली लालू यादव हूं।'2015 में 80 सीटों पर हुई थी राजद की जीत
बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजद द्वारा "बारोजगारी हटाओ यात्रा" का आयोजन किया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने आज पटना में इस रैली का नेतृत्व करेंगे। यह राज्य के हर जिले में आयोजित किया जाएगा। बिहर की 243 विधानसभा सीटों पर इस साल अक्टूबर में चुनाव होने की संभावना है। पिछली बार यानी कि 2015 के विधानसभा चुनाब में, भाजपा ने 53 सीटें जीती थीं, सत्तारूढ़ जेडीयू, जो उस समय महागठबंधन का हिस्सा थी, 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी और राजद ने 80 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को 27, जबकि जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को केवल 1 सीट मिली, जबकि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने दो सीटें जीतीं।

Posted By: Mukul Kumar