उत्‍तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में रविवार तड़के एक बियर से लदा ट्रक तेजरफ्तार होने के कारण असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक के गिरते ही उसमे लदी बियर गिरने लगी। ग्रामीणों ने जब ट्रक से बियर निकलते देखी तो कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। महिलाओं और बच्‍चों ने भी बियर की दर्जनों बातले उठा कर पार्टी की। जब ट्रक ड्राइवर ने उन्‍हें रोकने की कोशिश की तो उनमें झड़प शुरु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया।


अलीगढ़ से आ रहा था बियर लदा ट्रकअलीगढ़ से किंगफिशर ब्रांड की बीयर की पेटियां लादकर एक ट्रक इटावा जा रहा था। रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे जैसे ही ट्रक शहर कोतवाली इलाका में कुरावली रोड पर पहुंचा तभी अचानक सामने से आए टैंकर ने ट्रक में रगड़ मार दी। रगड़ लगने से बीयर से लदा ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। चालक व क्लीनर को मामूली चोटें आईं। ट्रक पलटने से बीयर की कुछ पेटियां सड़क किनारे बिखर गईं। बीयर से लदे ट्रक के पलटने की जानकारी जंगल में आग की तरह कुछ ही देर में चारो ओर फैल गई। गांव वालों ने लूटीं बियर की दर्जनों बोतलें
बियर का ट्रक गिरने की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बीयर की बोतलें लूटना शुरू कर दिया। चालक-क्लीनर ने उनका विरोध भी किया लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया। चालक ने घटना की जानकारी ट्रक मालिक को दी। ट्रक मालिक दूसरा ट्रक लेकर मौके पर पहुंचा। पलटे ट्रक में रखी बीयर की पेटियों को दूसरे ट्रक में रखवा कर इटावा रवाना किया गया।

Posted By: Prabha Punj Mishra