इस शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में 2018 के शीतकालीन ओलंपिक की शुरुआत हो गई है। 9 से 25 फरवरी तक चलने वाले इस ओलपिक में 92 देशों के करीब तीन हजार एथलीट ने भाग लिए हैं और इस दौरान सात खेलों में अपनी दावेदारी पेश की है। भारत की तरफ से इस बार शिवा केशवन और जगदीश सिंह देश का नेतृत्व कर रहे है। हम आपको 2018 के शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से जुड़ीं कुछ खास बातें बता रहे हैं।


उद्घाटन के दौरान दोनों देशों ने मिलाया हाथ2018 के शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की खास बात यह रही कि 12 साल बाद दोनों कोरियाई देश यानी उत्तर और दक्षिण कोरिया ने एक ध्वज के तले मार्चपास्ट किया। इस दौरान दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए-इन ने उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग से हाथ मिलाया, जो ऐतिहासिक पल था। इसके बाद समारोह में आतिशबाजी और अन्य रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए। समारोह को देखने के लिए स्टेडियम में करीब 35,000 दर्शक मौजूद थे। इस दौरान स्टेडियम के चारों ओर कोरियाई पॉप हिट ‘गंगनम स्टाइल’ का प्रदर्शन जारी था।भारत की तरफ से ये खिलाड़ी कर रहे दश का नेतृत्व


भारत की तरफ से इस ओलंपिक में शिवा केशवन और जगदीश सिंह ने हिस्सा लिया है। बता दें कि मनाली के शिवा ल्यूज खेल में जबकि सेना के जगदीश स्किंग में भारत का नेतृत्व कर रहे है। इसके अलावा पिछली बार यानी साल 2014 में हुए शीतकालिन ओलंपिक में भारत के तीन एथलीटों ने भाग लिया था।पहला और पिछला विंटर ओलंपिक

पहला शीतकालीन ओलंपिक साल 1924 में फ्रांस के शौमॉनिक्स शहर में आयोजत किया गया था। यह उस समय 25 जनवरी से 5 फरवरी तक चला था और इसमें 16 देशों के कुल 258 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसके बाद पिछला शीतकालीन ओलंपिक रूस के सोची शहर में आयोजित किया गया था। यह भी इस साल की तरह 9 से 25 फरवरी तक चला था और इसमें 88 देशों के कुल 2873 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस खेल की खास बात बीते दिनों दक्षिण कोरिया द्वारा मिसाइल परिक्षण के बाद दोनों कोरियाई देशों में तनाव का महौल था, लकिन एक समझौते के तहत  शीतकालीन ओलंपिक में इस बार नार्थ कोरिया की टीम ने बॉर्डर पार कर गेम में हिस्सा लिया है। इस भागीदारी को दोनों देशों के रिश्तों में एकीकरण के नजरिये से देखा जा सकता है।

Posted By: Mukul Kumar