महिलाओं का कहना, बजट से गायब रहे महिला सुरक्षा के मुद्दे, किचन से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट तक नहीं मिली राहत

Meerut। बजट में शिक्षा से लेकर टैक्स पेयर्स तक को लुभाने के लिए मोदी सरकार के बजट में कुछ न कुछ था। मगर देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को इस बजट से सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी है। ऐसा मानना है शहर की महिलाओं का। महिलाओं का ऐसा मानना है कि सरकार बजट में महिला सुरक्षा से लेकर महिलाओं को स्पेशल छूट देने को लेकर चिंतन करना भूल गई।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का हम नारा तो देते है लेकिन वास्तविक तस्वीर गांवों के स्कूलों और कॉलेजों में जाकर देखी जा सकती है। महिलाओं को समाज में सुरक्षा और सुविधाएं देने के दावे सिर्फ हवा हवाई हैं।

डॉ। कविता जैन, वेस्टन कचहरी रोड

बजट अच्छा है, लेकिन महिलाओं को केवल मायूसी मिली है। किचन से लेकर ब्यूटी प्रोडेक्ट पर छूट और महिला सुरक्षा को लेकर बजट में कुछ नहीं था। बजट में महिलाओं को केवल झुनझुना दिखाया गया है।

अंशु गुप्ता, मोहनपुरी

टैक्स में मिली रियायतों की वजह से मध्यम वर्गीय महिलाओं ने इस बजट का स्वागत किया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की वजह से स्कूल में लड़कियों की संख्या बढ़ी है। जो आने वाले नए भारत की नई तस्वीर है।

डॉ। कशिका जैन

Posted By: Inextlive