वाराणसी (ब्यूरो)फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का द एंड हो गया हैकाशी में बसने की होड़ मची हैयहां तेजी से बढ़ रही सुविधाओं के चलते पूर्वांचल सहित देशभर के लोग निवेश करना चाहते हैंयही कारण है कि यहां जमीन में निवेश तेजी से बढ़ा हैपंजीकरण व स्टांप विभाग के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 113920 लाख रुपये का टारगेट दिया गया था, जोकि 31 मार्च तक 86944.96 लाख रुपये पूरा हुआइस तरह रजिस्ट्री राजस्व में 76.32 परसेंट का टारगेट पूरा हुआ हैहालांकि वित्तीय वर्ष में 33 फीसदी ज्यादा रजिस्ट्री हुई, वहीं स्टांप बिक्री में भी 54.16 फीसदी का इजाफा हुआ हैरजिस्ट्री कराने के मामले में महिलाएं पुरुष से आगे रहीं.

जमीन लेने वालों की बढ़ी संख्या

व्यापार करने से लेकर घर बसाने के लिए सबसे पहली जरूरत जमीन की होती हैयही कारण है कि यहां जमीन में निवेश तेजी से बढ़ा हैवाराणसी मंडल के चार जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली में जमीन की रजिस्ट्री के लिए स्टाम्प बिक्री से वित्तीय वर्ष 2018-19 में 928.02 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में आएवर्ष 2022-23 में स्टांप बिक्री से 1430.65 करोड़ रुपए जमा हो गए, जो 54.16 फीसदी ज्यादा है.

महिलाओं को मिलती छूट

महिलाओं के नाम पर संपत्ति लेने में सबसे बड़ा फायदा रजिस्ट्री में मिलने वाली छूट हैबनारस में महिलाओं के नाम पर 10 लाख रुपए तक की संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर स्टांप ड्यूटी में एक फीसदी की छूट मिलती हैअगर संपत्ति का मालिकाना हक पूरी तरह से किसी महिला के नाम पर नहीं है और उसे जॉइंट ओनर बनाया गया हो तो इस स्थिति में रजिस्ट्री में छूट का लाभ नहीं हैहालांकि पारिवारिक विवाद से बचने के लिए भी लोग पत्नी या मां के नाम पर रजिस्ट्री कराते हैंइस कारण महिलाओं के नाम से रजिस्ट्री कराने का रुझान बढ़ा हैसाल 2021-22 में जहां 18,102 रजिस्ट्री महिलाओं के नाम से हुई थींवहीं, साल 2022-23 में आंकड़ा बढ़कर 22,665 हो गयावहीं, साल 2023-24 में यह संख्या 27,405 पहुंच गई.

60-40 का है रेशियो

पंजीकरण व स्टांप विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में महिलाओं और पुरुषों के नाम पर रजिस्ट्री का रेशियो 60 और 40 परसेंट हैइस वित्तीय वर्ष में कुल 44,348 रजिस्ट्री हुई, जिनमें महिलाओं के नाम पर 27,405 तो पुरुषों के नाम पर 16,943 रजिस्ट्री हुई.

त्योहारों में हर दिन 400 से ज्यादा रजिस्ट्री

अफसरों का कहना है कि त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री होती हैजैसे की अभी दुर्गापूजा में रोज 400 से ज्यादा रजिस्ट्री हो रही थींइन दिनों मकान, फ्लैट, प्लॉट की खरीदी में 80 फीसदी लोग निवेश कर रहे हैं.

इन एरिया में सर्वाधिक निवेश

पूर्वांचल के लोग अपने हिसाब से शहर के बाहर बसना पसंद कर रहे हैैं, ताकि आसानी से वे अपने घर जा सकेंसारनाथ, पहडिय़ा, चांदमारी, हरहुआ, बाबतपुर, रोहनिया, राजातालाब, अखरी बाइपास, रामनगर के अलावा रिंग रोड पर लोग निवेश करना पसंद कर रहे हैैं.

इस तरह बढ़ी महिलाओं की हिस्सेदारी

2021-22 ---- 18,102

2022-23 -----22,665

2023-24 ----- 27,405

(नोट: साल 2023-24 में 44,348 रजिस्ट्री कुल हुईंइनमें 16,943 रजिस्ट्री पुरुषों के नाम हुईंशेष महिलाओं के नाम रहीं.)

रजिस्ट्री राजस्व में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैइस साल 76 परसेंट से अधिक का टारगेट पूरा हुआ हैमहिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर छूट मिलती हैइस कारण लोग महिलाओं के नाम पर ज्यादा रजिस्ट्री करवाते हैैं.

धीरेन्द्र कुमार सैनी, सहायक आयुक्त स्टांप, वाराणसी