सोशल मीडिया साइट किसी की मुश्किल घड़ियों में काम आ सकती है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब फेसबुक लाइव के चलते एक अमेरिकी महिला की जान बचाई गयी।

फेसबुक पर एक्टिव रहने वालें कुछ यूजर्स ने महिला की ख़राब स्थिति को देखते हुए तुरंत अस्पताल पहुंचाया। आइये एक नजर पूरी खबर पर डालें-

फेसबुक लाइव से बची जान
फेसबुक लाइव ने एक अमेरिकी महिला की जान बचाई है। ख़बरों की माने तो फेसबुक लाइव कर प्रतिदिन प्राथना करने वाली सिम्स-गेट्स नाम की एक अमेरिकी महिला प्राथना के दौरान अचानक छाती में तेज दर्द होने के कारण जमीन पर तड़पने लगी और लाइव के जरिये लोगों से अपनी जान बचाने की गुहार की। इतने में फेसबुक पर एक्टिव रहने वाले लोगों ने महिला को कहा कि वे अपने दृष्टिहीन बेटे को बाहर भेजकर किसी को बुलाने के लिए कहे। लेकिन दुर्भाग्यवश उसका बेटा महिला की मदद करने में असमर्थ था।

पड़ोसी भी था ऑनलाइन
बाद में फेसबुक लाइव को देख रहे महिला के एक पड़ोसी ने अपनी बेटी को उसकी हालत बताई और कहा कि तुरंत उस महिला की मदद करे। इसके बाद पड़ोसी की बेटी ने अमेरिकन हेल्प लाइन नंबर 911 पर कॉल कर महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टर ने कहा देर होने पर नहीं बचती जान
डॉक्टर के अनुसार सिम्स-गेट्स का ब्लड प्रेशर बहुत हाई था, अगर सही समय पर इलाज नही मिलता तो जान भी जा सकती थी। बता दें कि इलाज के बाद सिम्स ने कहा कि 'मैं फेसबुक लाइव पर मौजूद रहने तथा मेरी जान बचाने वाले लोगों को दिल से धन्यवाद करती हूँ, अगर फेसबुक ने मेरी मदद नही की होती तो शायद मैं आज आप सब के बीच मौजूद नहीं होती'।

Posted By: Prabha Punj Mishra