एक research की मानें तो clean shaven और full beard के मुकाबले stubble chin वाले लडक़े लड़कियों का दिल आसानी से जीतते हैं...


नॉर्थुम्ब्रिया यूनिवर्सिटी में हुइ एक स्टडी में पाया गया कि वुमेन को स्टबल मेन टफ, मेच्योर, अग्रेसिव, डोमिनेंट और मैस्कुलीन लगते हैं और ये क्वॉलिटीज वुमेन पार्टनर में ढूंढ़ती हैं.  क्या था रिसर्च का प्रॉसेस? रिसर्चर्स ने कम्प्यूटर के जरिए 15 मेन की फोटोज को 5 लेवेल पर फेशियल हेयर यूज करके 76 वुमेन को दिखाईं. ये 5 लेवल थे..1. क्लीन शेवेन, 2. लाइट स्टबल, 3. हेवी स्टबल, 4. लाइट बीयर्ड 5. फुल बीयर्ड. वुमेन को मैस्कुलीनिटी, अग्रेशन, डोमिनेंस, अट्रैक्टिवनेस, एज और सोशल मैच्योरिटी के प्वॉइंट ऑफ व्यू से पिक्चर्स को रेट करने को कहा गया. रिसर्च में 18-44 साल की वुमेन को शामिल किया गया.क्या रहा रिजल्ट? Full beards इन्हें वुमेन ने सबसे ज्यादा मस्कुलीन, अग्रेसिव और सोशली मेच्योर बताया, लेकिन इन्हें वुमेन ने सबसे कम अट्रैक्ट्रिव और शॉर्ट टर्म रिलेशनशिप के लिहाज से खराब च्वॉइस माना. Light beards
इन्हें वुमेन ने डॉमिनेंट माना. Light stubbleइन्हें मोस्ट अट्रैक्टिव और शॉर्ट टर्म और लांग टर्म रिलेशनशिप के लिए आइडियल पार्टनर माना गया.Clean- shaven ये मैक्कुलीनिटी, डोमिनेंस, अग्रेशन और सोशल मेच्योरिटी के मामले में सबसे नीचे रहे और अट्रैक्टिवनेस के मामले में सेकेंड लास्ट पोजिशन पर थे.          Agency

Posted By: Surabhi Yadav