- लोहिया ग्राम कोरारी में आवास के लिए पात्रता सूची से नाम काटे जाने से खफा थीं महिलाएं

SHANKARGARH (11 May, JNN): शंकरगढ़ क्षेत्र के लोहिया समग्र गांव कोरारी में आवास हेतु चयनित पात्रों को नाम काटे जाने से स्थानीय महिलाएं क्षुब्ध हो गई। सचिव द्वारा ग्रामीणों का पासबुक अपने पास रखे जाने पर आक्रोशित महिलाओं ने विकास खण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा बवंधर के वर्ष ख्0क्फ् व क्ब् में चयनित लोहिया समग्र गांव कोरारी में अप्रैल ख्0क्0 में आग लग जाने से गांव के शैलेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, श्रीचन्द्र, शिवकुमार, विद्यासागर, राघव प्रसाद, राधिका प्रसाद, गुलाब, रामसजीवन, गेंदालाल, सुरेश, भोला, दयालाल, शिवाकान्त, प्रेमादेवी आदि लोगों के घर जलकर खाक हो गए थे। उसके बाद शासन द्वारा कोरारी गांव के लोहिया समग्र गांव में चयनित होने के बाद पीडि़तों सहित गांव के फ्0 लोगों को लोहिया आवास हेतु चयन किया। परन्तु विकास खण्ड के अधिकारियों ने रामअधार, मनोरमा, दिवाकर, भैरव प्रसाद, गोरेलाल, शैलेन्द्र कुमार, अमरचन्द्र सहित दर्जनों लोगों का नाम सूची से काट दिया गया। दो वर्ष बाद वर्तमान खण्ड विकास अधिकारी द्वारा चयनित किए गए क्ख् लोगों में से पुन: फ् का नाम काट दिए जाने पर आक्रोशित महिलाओं ने विकास खण्ड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए सचिव द्वारा अपने पास फ्0 लोगों की विगत् ख् माह से रखी गयी पासबुक को वापस कराए जाने तथा पूर्व में चयनित फ्0 पात्रों को आवास उपलब्ध कराए जाने का ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा। धरना प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपने वालों में शैलेन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, शिवलाल, भोले, लल्लू, श्रीचन्द्र, गुलाब, मदन, अमरचन्द्र, अनीता, हरीलाल, निर्मला आदि लोग रहे।

Posted By: Inextlive