जी हां गुडगांव में अब ऐसी टैक्‍सी आने वाली हैं जो जमीन पर नहीं बल्‍कि हवा में उड़ेगी। ये टैक्‍सी जमीन से 500 मीटर की ऊंचाई पर चलेगी। यही नहीं ये टैक्‍सी बिजली से चलेगी और वो भी बिना किसी ड्राइवर के। आईए जानते है कि क्‍या है ये बला और कैसे आसान करेगी ये आपकी यात्रा।



बचेगा समय
इसकी खासियत ये होगी कि ये ट्रैफिक जाम की चिंता को खत्म करेगी। इसके साथ-साथ इसमें सफर करने से लोगों के समय की खासा बचत भी होगी क्योंकि ये 30 मिनट का सफर 10 मिनट में ही तय करने की क्षमता रखती है। इस प्रोजेक्ट की कैप्टिल कॉस्ट 50 करोंड़ रुपये प्रति किलोमीटर आएगी जो मेट्रो से कई ज्यादा सस्ती है। मेट्रो की प्रति केलोमीटर कैप्टिल कॉस्ट 250 करोंड़ रुपये आती है। बता दें कि इस चालक रहित टैक्सी को पॉड टैक्सी कहते है।


पहली बार आई देश में ये सेवा
ये पॉड टैक्सी विदेशों में तो चलती है लेकिन देश में ये सेवा पहली बार चालू हूई है। फिलहाल ये सेवा दिल्ली में धौला कुआं से हरियाणा के मानेसर तक चालू होगी। इस प्रोजेक्ट पर अगले दो महीनों में काम शुरू होने जा रहा है।

Posted By: Ruchi D Sharma