आपको शायद यकीन ना हो पर है बिलकुल सच जर्मनी के फैंकफर्ट के पास फोक्सवैगन के एक प्लांट में एक रोबोट ने एक ठेकेदार को कुचल कर मार डाला और अब पुलिस भी हैरान है कि हत्या का मामला किसके खिलाफ दर्ज किया जाए।


ऑटोमेकर फोक्सवैगन के प्रॉडक्शन प्लांट में रोबोट ने एक कर्मचारी की हत्या कर दी। फोक्सवैगन के प्रवक्ता हेइको हिलविग से पता चला है कि फ्रैंकफर्ट से करीब 100 किलोमीटर दूर बोनाटाल के प्लांट में यह हादसा सोमवार को हुआ था।प्रवक्ता ने बताया कि 22 साल का एक ठेकेदार टीम के साथ एक स्थिर रोबोट को सेट कर रहा था। तभी रोबोट ने उसे पकड़ा और मेटल प्लेट के बीच दबा दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में मामला इंसानी भूल का ही लग रहा है। रोबोट के साथ कोई समस्या नहीं थी। इस रोबोट को कार के असेंबली प्रॉसेस में कई काम करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है।
हिलविग का कहना है कि आमतौर पर यह रोबोट एक सीमित क्षेत्र में ही काम करता है और ऑटो पार्ट्स को जोड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि जिस वक्त यह घटना हुई वहां एक और शख्स भी मौजूद था, मगर उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस मामले में हिलविग ने विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि अभी इस मामले में जांच जारी है। जर्मनी की न्यूज एजेंसी डीपीए ने कहा है कि वकील केस करने के बारे में सोच रहे हैं। मगर वे इस बात को लेकर उलझे हुए हैं कि आरोपी किसे बनाएंगे।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth