समदा में हुआ हादसा, दो अन्य मजदूरों की हालत गंभीर

मजदूरों ने ठेकेदार पर लगाया मनमानी का आरोप

KAUSHAMBI: मंझनपुर के पास समदा कोल्ड में चल रहे निर्माण में लगे मजदूर की चहली से गिरने के कारण मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों में मचा कोहराम

समदा स्थित 'शारदा कोल्ड स्टोर' में इन दिनों सातवें मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। गुरूवार की सुबह मजदूर काम कर रहे थे। अचानक निर्माणाधीन बीम जमीदोज हो गई। मलबे के झटके से जियालाल (40) पुत्र संभर निवासी अलीपुरसुहेला व सुरेश कुमार (35) पुत्र रामदास निवासी रामपुर सुहेला और सुरेश कुमार (45) पुत्र भजन सातवें मंजिल से नीचे गिर गए। हादसे में जिया लाल की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख कोल्डस्टोरेज में अफरा-तफरी मच गई। बगैर देर किए जख्मी मजदूर को साथियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची मंझनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार और राजगीर की लापरवाही से हादसा हुआ है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार का कहना है कि फिलहाल मृतक और घायलों के परिजनों ने पुलिस को कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। यदि तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive