व‌र्ल्ड अर्थ डे पर स्टूडेंट्स ने लिया पृथ्वी के संरक्षण का संकल्प

ALLAHABAD: बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिग से हमारी पृथ्वी की सेहत पर भी असर डाला शुरू कर दिया है। इसे लेकर वैज्ञानिकों के साथ ही आम लोगों की चिंता बढ़ रही है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि अपनी पृथ्वी के संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाएं। शुक्रवार को व‌र्ल्ड अर्थ डे के मौके पर सिटी के स्कूलों में स्टूडेंट्स ने पृथ्वी के संरक्षण का संकल्प लेते हुए दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का प्रण लिया।

लघु नाटिका में ग्लोबल वार्मिग

जीएचएस में अर्थ डे पर आयोजित हुए प्रोग्राम में तुहिना चटर्जी, सागरिका बनर्जी व श्रेया मिश्रा ने पृथ्वी के संरक्षण पर बल देते हुए प्लास्टिक की वस्तुओं के उपयोग के लिए मना किया। बच्चों ने लघु नाटिका के जरिए ग्लोबल वार्मिग की समस्याओं को उकेरा। श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल एंड कालेज में पृथ्वी दिवस पर छात्रों को पृथ्वी के संरक्षण की शपथ दिलाई गई। प्रिंसिपल रविन्दर बिरदी ने बच्चों को धरती पर खतरे का कारण बताया और आह्वान किया कि इससे बचने के लिए प्रयास किए जाएं। स्टूडेंट्स के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेहतर पेंटिंग बनाने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया। ब्लू बेल स्कूल में बच्चों को पर्यावरण के महत्व और पृथ्वी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया गया। स्कूल के डायरेक्टर संदीप कुशवाहा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive