Agra:पेपर बर्बाद करने का मतलब है कि हम नेचर से खिलवाड़ कर रहे हैं. ये पेपर तैयार करने के लिए पेड़ों को काटा जाता है और पेड़ कटने से हमारे एनवॉयरनमेंट को नुकसान पहुंचता है. यदि इन पेपर्स का रियूज किया जाए तो इससे एनवॉयरनमेंट को दोहरा लाभ पहुंचेगा. इनसे यदि बैग बनाए जाएं तो प्लास्टिक बैग्स का यूज कम हो सकेगा. इससे हमारा एनवॉयरनमेंट सुरक्षित रहेगा. एनवॉयरनमेंट के प्रति नई जेनरेशन को अवेयर करने के लिए आई नेक्स्ट की ओर से सिटी के स्कूल्स में पेपर बचाओ मिशन ऑर्गनाइज किया गया. मौका था वल्र्ड अर्थ डे का.

चिंता एनवॉयरनमेंट की
पॉलीथीन का यूज बहुत तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह से एनवॉयरनमेंट को खासा नुकसान हो रहा है। वल्र्ड अर्थ डे के मौके पर नई जेनरेशन को एनवॉयरमेंट के प्रति अवेयर करने के लिए मंडे को सिटी के स्कूल्स में आई नेक्स्ट की ओर से पेपर बचाओ मिशन एक्टिविटी कराई गयी। इस एक्टिविटी के थ्रू स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स को एनवॉयरनमेंट को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया और उसे सुरक्षित करने के टिप्स भी दिए गए। इस दौरान स्टूडेंट्स को पेपर का रियूज कर पेपर बैग्स बनाना सिखाया गया।
 पॉलीथीन को बोलो ना
 आई नेक्स्ट की ओर से पेपर बचाओ मिशन में कराई गयी इस अवेयरनेस एक्टिविटी में पार्टिशिपेट करने वाले स्टूडेंट्स ने रुटीन में पॉलीथीन कैरी बैग्स को ना कहा। इसकी जगह पेपर बैग्स के यूज करने का संकल्प भी लिया।


इन स्कूल्स में चला मिशन
-होली पब्लिक स्कूल
-होली पब्लिक प्राइमरी स्कूल
-डॉ। एमपीएस वल्र्ड स्कूल
-गायत्री पब्लिक स्कूल
-आगरा पब्लिक स्कूल
विनर्स
होली पब्लिक स्कूल सीनियर विंग
-काजल गोले  फस्र्ट
-कुशाग्र      सेकेंड
-रितिक      थर्ड

होली पब्लिक स्कूल जूनियर विंग

-स्वाति      फस्र्ट
-शिवकुमार  सेकेंड
-समिति      थर्ड

डॉ। एमपीएस वल्र्ड स्कूल

जूनियर कैटेगरी
-सचिन  फस्र्ट
-सिमरन  कौर सेकेंड
-ईशा अग्रवाल थर्ड


डॉ। एमपीएस वल्र्ड स्कूल  
सीनियर कैटेगरी
-अनामिका      फस्र्ट
-शुभी सिद्धार्थ   सेकेंड
-मधुश्री मुखर्जी  थर्ड

पॉल्युशन काफी बढ़ गया है। इसलिए हमें पेपर तो बचाना ही पड़ेगा।
-सागर
आज हम कुछ नहीं करेंगे तो कल बहुत देर हो चुकी होगी। पेपर बचाना आज की जरूरत है।
-अनुज
पेपर बैग्स से किसी भी तरह का पॉल्युशन नहीं होता है।
-भानू   
पॉलीथीन बैग्स बहुत ही खराब होते हैं। इनसे एनवॉयरनमेंट को नुकसान होता है।
-रुद्रांश
बेकार रखे पेपर्स का यूज इस तरह से अच्छे बैग्स बनाकर कर सकते हैैं।
-आर्ची
पेपर बैग्स हमें ज्यादा यूज करने चाहिए। इससे कोई नुकसान नहीं।
-जसकीरत

Posted By: Inextlive