पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। बढते प्रदूषण के चलते प्रकृति को कितना नुकसान हुआ है। इसका अंदाजा शायद हम लोगों को न हो। अगर समय रहते हम नहीं जागे तो आने वाला समय काफी भयानक होगा। तो आइए आज उन पांच तरीकों के बारे में बात करते हैं जो पर्यावरण को बचाने में काम आएंगे।


1. एक दिन मांस मत खाइए :पर्यावरण बचाने के लिए हमें कोई बड़ा काम करने की जरूरत नहीं है। अगर हम छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखें तो प्रकृति को बचा सकते हैं। जैसे कि अगर आप रोजना मीट खाते हैं, तो एक दिन मत खाइए। अगर हम हफ्ते में एक रोज मांस नहीं खाते हैं। तो साल भर में 30 दिन कार चलाने के बराबर कार्बन उत्सर्जन होने से रोक सकते हैं। 3. कागज है सबसे बड़ा खतरा :
आप जितना ज्यादा कागज का इस्तेमाल करते हैं, तो समझिए प्रकृति को उतना ही नुकसान पहुंचा रहे हैं। पेड़ कार्बन डाई ऑक्साइड को ऑक्सीजन में बदलता है। ऐसे में पेड़ काटकर कागज बनाए जाते हैं, ऐसे में हम चाहें तो कागज के बजाए ई-सर्विस का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कागज की जगह ई-टिकट इस्तेमाल करने से प्रोसेसिंग खर्च 650 रुपये से घटकर 65 रुपये आ जाएगा। इसलिए अबकी बार जब भी ऑफिस में कोई कागज बेवजह फेंकने से पहले जरा सोच लें।5. रेस्टोरेंट की जगह घर पर खाना खाएं :


क्या आपको पता है, यदि आप घर पर खाना खाते हैं तो करीब 250 से ज्यादा प्रजातियों की जान बचा सकते हैं। क्योंकि बाहर डिनर या लंच पर जाते हैं, तो थोड़ा बहुत खाना बच जाता है। वही खाना पॉलीथिन में बांधकर नदियों में फेंक दिया जाता है। प्लॉस्टिक कचरा जलीय जीव-जंतुओं के लिए काफी हानिकारक होता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari