पांच मई को वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया जा रहा। इस समय कोरोना के चलते वैसे भी साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान दिया जा रहा। ऐसे में हैंड हाइजीन डे पर एक्ट्रेस अमृता राव और हेमा मालिनी ने हाथों की सफाई पर जोर दिया।

मुुंबई (आईएएनएस)। पांच मई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और अमृता राव हाथ की स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ आई हैं। अमृता का कहना है, 'कोविड ​​-19 वायरस को रोकने के लिए हाथ की सफाई सबसे ज्यादा जरूरी है। कई लोग अभी भी सोचते हैं कि कोरोना वायरस कोल्ड और फ्लू की तरह एक वायरल है।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब वे अपनी नाक और मुंह ढंक लेते हैं, तो वे अपने हाथों को साफ करने के प्रति संवेदनशील नहीं होते हैं।"

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत!
Join #ASSOCHAM and @NarayanaHealth for a #webinar on Mission Swachh Bharat: Celebrating World Hand Hygiene Day.

🗓️: May 5
🕞: 4 PM
Register now: https://t.co/6CZ2HzAZaK
PS: Wash your hands! 🧼💧 pic.twitter.com/mgV7eSvwlF

— ASSOCHAM #StayHome (@ASSOCHAM4India) May 4, 2020एसोचैम ने शुरु की पहल

5 मई को विश्व हाथ स्वच्छता दिवस मनाने के लिए द एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया द्वारा पहल के लिए अभिनेत्रियों को एकजुट किया गया है। इस पहल में शामिल अमृता कहती हैं, 'उच्च स्तर पर जागरूकता पैदा करने, शिक्षित करने और लोगों को यह याद दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है कि हाथ की सफाई बेहद महत्वपूर्ण है। हाथ धोने की दैनिक आदत बनाना महत्वपूर्ण है। साबुन से अच्छे से हाथ धोना बीमारी होने से बचा सकता है। किसी भी वैक्सीन या चिकित्सा की तुलना में बचाव सबसे बड़ा उपाय है । मुझे खुशी होगी अगर यह प्रयास कई लोगों के जीवन में अंतर लाने में सक्षम है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari