GORAKHPUR :

विश्व विरासत दिवस पर इंटेक की गोरखपुर यूनिट की ओर से विरासत यात्रा निकाली गई। एसएस एकेडमी से स्टार्ट हुई इस यात्रा को मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा बस के गोरखपुर की अहम विरासतों को देखते हुए मगहर पहुंची। इस दौरान इनटेक के मेंबर पीके लाहिड़ी ने कहा कि इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर कल्चर हेरिटेज इन धरोहरों के बारे में सोच रहा है और इन्हें संरक्षित करने की कोशिश की जा रही है, जिससे गोरखपुर के साथ ही पूर्वाचल की धरोहरों को बचाया जा सके। इस दौरान इनटेक के संयोजक ई। महाबीर प्रसाद कंडोई ने कहा कि गोरखपुर की विरासतों के बारे में बच्चों को बताने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें गोरखपुर की विरासतों के बारे में कोई इंफॉर्मेशन नहीं है। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive