आर्इसीसी ने टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट वर्ल्ड टी-20 का नाम बदल दिया। यह टूर्नामेंट दो साल बाद आॅस्ट्रेलिया में होना है उससे पहले इसको नया नाम मिल गया।

दुबई (पीटीआई)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने शुक्रवार को वर्ल्ड टी-20 चैंपियनशिप का नाम बदल दिया। अब यह टूर्नामेंट टी-20 वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाएगा। आईसीसी ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि टी-20के इस बड़े फाॅर्मेट की लोकप्रियता बढ़े और इसे वनडे और टेस्ट के बराबर दर्जा मिल सके। बता दें आईसीसी ने पहले ही अपने सदस्य देशों के बीच होने वाले टी-20 मैचों को अंतरराष्ट्रीय मैच का दर्जा दे दिया है। यही नहीं आईसीसी के कैलेंडर में 50-50 ओवर का वर्ल्ड कप तो होता ही है साथ ही अगले साल से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत हो रही। और अब टी-20 वर्ल्ड कप को नया नाम देकर बोर्ड ने क्रिकेट को और रोचक बना दिया है।

The ICC World T20 will be known as the ICC T20 World Cup after the culmination of this year's tournament.
FULL STORY👇https://t.co/YxZswBHDoT pic.twitter.com/JITb5Tt9aN

— ICC (@ICC) 23 November 2018


टी-20 वर्ल्ड कप है नया नाम
आईसीसी के मुताबिक, 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला सबसे बड़ा टी-20 टूर्नामेंट अब आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप और आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाएगा। नाम बदलने का मकसद साफ है बोर्ड क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट को आईसीसी कैलेंडर में तवज्जो देना चाहता है ताकि वर्ल्ड कप का नाम जुड़ते ही इस प्रतियोगिता की अहमियत बढ़ जाएगी। आईसीसी के इस नाम बदलने के फैसले का साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर फाॅफ डु प्लेसिस ने स्वागत किया है। प्लेसिस पहले ही कह चुके थे कि अगला टी-20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। अब उनका कहना है, 'हर खिलाड़ी का सपना होता है वह देश के लिए वर्ल्ड कप खेले और टी-20 वर्ल्ड कप सपनों को साकार करने का अच्छा प्लेटफाॅर्म है।'
कोहली ने किया इसका समर्थन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी आईसीसी के इस नाम बदलने की पहल की सराहना की है। कोहली ने कहा, 'टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अब टी-20 वर्ल्ड कप के नाम से जाना जाएगा। भारत ने साल 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था और उम्मीद है अगले वर्ल्ड कप में ही हम वही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।'
टी-20 : एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने धवन, तोड़ा कोहली का रिकाॅर्ड

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari