मुंबई (एएनआई): यह पूरे देश के लिए गर्व का पल था जब विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक बनाया। इसमें कोई शक नहीं है कि उस पल अनुष्का शर्मा अपने पति की उपलब्धि को देखकर इतनी ज्‍यादा खुश थी कि उन्होंने विराट को कई बार फ्लाइंग किस देकर दिल छू लेने वाला मोमेंट पेश किया। विराट कोहली ने यह शानदार उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हासिल की है। इस मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य रखा है।

विराट की बहन ने भी की इमोशनल पोस्‍ट
वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल मैच में विराट ने 113 गेंदों में 117 रन बनाए। उनकी पारी में नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। विराट ने 103 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। बता दें कि विराट से पहले क्रिकेट वर्ल्‍ड में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने वनडे मैचेस में 49 शतक बनाएं हैं। अब विराट वनडे में 50 शतक की बदौलत सबसे बड़े रिकॉर्ड होल्‍डर बन गए हैं। इस खास मौके पर विराट की बहन भावना कोहली ढींगरा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा है," इस पल के लिए गर्व एक छोटा शब्द है। यह चमत्कार है जो केवल तुम्‍हारे साथ ही हो सकता है क्योंकि यह खेल तुम्‍हारा जीवन है।"

सचिन को पीछे छोड़ा
अब विराट के नाम 291 वनडे मैचों में कुल 50 वनडे शतक हो गए हैं। उन्होंने अपने बचपन के आदर्श सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर में 49 वनडे शतक बनाए हैं। यह विराट का 80वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शतक भी है। स्टार बल्लेबाज के नाम 111 टेस्ट में 29 टेस्ट शतक और 115 मैचों में एक टी20 शतक भी है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं और सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट के अब तक 10 मैचों में विराट ने 115.16 की औसत और 89 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 691 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 है। विराट ने इस टूर्नामेंट की 10 पारियों में तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। वह टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। विराट के नाम एक क्रिकेट विश्व कप एडीशन में सबसे अधिक रन भी हैं, उन्होंने टूर्नामेंट के 2003 वर्ल्‍ड कप में सचिन के 673 रनों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk