जो टीवी हमारी जिंदगी का एक हिस्‍सा बन गया है। आज उसी का डे है यानी वर्ल्ड टेलीविजन डे। तो आइए आज टीवी की दुनिया को करीब से जान लें। इससे जुड़ी दिलचस्प बातें मसलन किसने टीवी बनाया कब बनाया पहले ये कैसा था और आज कैसा है..


कब से मनाया जा रहा हैदोस्तो, संयुक्त- राष्ट्र महासभा ने 21 नवंबर को विश्व टेलीविजन डे के रूप में मनाने का संकल्प 17 दिसंबर, 1996 को लिया था। दुनिया में शांति और सुरक्षा के खतरों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने और दूसरे महत्वपूर्ण आर्थिक-सामाजिक मसलों पर ध्यान केंद्रित करने में टीवी की बढ़ती भूमिका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। आइए डालें, दुनिया और भारत में टीवी के सफर पर एक नजर...

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari