आज यानी कि 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे है। अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो इन पांच बातों का जरूर ध्यान दें।

कानपुर। अगर आप कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन ने एक ट्वीट के जरिये पांच ऐसी खास बातें बताई हैं, जो बाहर घूमने के क्रम में आपको जागरूक करने के साथ कई चीजों में आपकी मदद कर सकती हैं। आइये जाने जागरूक करने वाली वो पांच खास बातें क्या हैं।   
विरासत और मेजबान का करें सम्मान
कहीं भी जाने से पहले उस जगह की रीति-रिवाजों, परंपराओं और सामाजिक परिस्थितियों के बारे जान लें। यह आपके ट्रिप को एडवेंचरस बनाने का सबसे शानदार तरीके है। स्थानीय भाषा में कुछ शब्द बोलना सीखें। यह आपको स्थानीय समुदाय और वहां के लोगों से अधिक जोड़ने में मदद कर सकता है। जहां आप घूमने गए हैं, वहां की विरासत और चीजों का सम्मान करें। अनजान लोगों की तस्वीरें खींचने से पहले उनकी इजाजत लें।

पर्यावरण की रक्षा करें

प्राकृतिक संसाधनों, विशेष रूप से जंगलों और वेटलैंड की रक्षा करें। वन्यजीवन और उनके प्राकृतिक आवास का सम्मान करें। ऐसे सामान खरीदें, जो पौधों और जानवरों के इस्तेमाल से न बना हो।

Travelling this weekend? Remember - your actions matter!
Follow our responsible traveller's tips to make sure your trip is as rewarding as possible for you, for the people you meet, and for the places you visit 👉🏾 https://t.co/2eF6uMB3Jn #TravelEnjoyRespect #Tourism4SDGs pic.twitter.com/oil1x2KUVD

— World Tourism Organization (@UNWTO) September 22, 2018कलाकृतियां खरीद कर स्थानीय कलाकारों की करें मदद
स्थानीय रूप से बने हैंडीक्राफ्ट और उत्पादों को ही खरीदें। अच्छे पैसे में सामान खरीदकर स्थानीय विक्रेताओं और कारीगरों की आजीविका का सम्मान करें। राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय नियमों द्वारा बैन नकली उत्पादों या वस्तुओं को न खरीदें।
घूमने वाली जगह की पहले से रखें जानकारी
अपनी यात्रा के दौरान उचित स्वास्थ्य के लिए दवा साथ में रखें। आपातकाल की स्थिति में तुरंत अपने दूतावास से संपर्क करने का तरीका जानें। घूमने वाली जगह की पहले से जानकारी होना जरूरी है।

सम्मानित पर्यटक बनें

राष्ट्रीय कानूनों और विनियमों को समझें। मानवाधिकारों का सम्मान करें और बच्चों को शोषण से बचाएं। बच्चों का दुरुपयोग एक अपराध है। अपनी यात्रा को यादगार बनाने के लिए वहां की कुछ सांस्कृतिक चीजों की तस्वीर खींचे।

Posted By: Mukul Kumar