Wrestlers Protest :दिल्ली में जंतर-मंतर पर याैन शोषण के विरोध में बैठे इंडियन रेसलर्स से शनिवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुलाकात की और उन्हें अपना सपोर्ट दिया। प्रियंका गांधी से पहले ये लोग भी कर चुके हैं रेसलर्स का सपोर्ट...

नई दिल्ली (आईएएनएस)। Wrestlers Protest : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स से मुलाकात की। इंडियन रेसलर्स रविवार से प्रदर्शन कर रहे हैं और डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पद से कथित यौन शोषण और उत्पीड़न को लेकर बृजभूषण को हटाने और व उनके खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। इस दाैरान प्रियंका गांधी ने कहा कि जब ये लड़कियां पदक जीतती हैं, तो हर कोई ट्वीट करता है, कहते हैं कि वे हमारे देश का गौरव हैं, लेकिन अब जब वे सड़क पर बैठी हैं और अपनी बात सुनना चाहती हैं, तो कोई भी तैयार नहीं है उन्हें सुनने के लिए। अगर एफआईआर दर्ज की गई हैं, तो उनकी प्रति उनके साथ साझा की जानी चाहिए। इस दाैरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।

pic.twitter.com/SzlEhVnjep

— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) April 28, 2023
नीरज चोपड़ा
इंडियन रेसलर्स के सपोर्ट में अब तक तमाम लोग आ चुके हैं। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा कि रोड पर खड़े होकर न्याय की मांग करते एथलीट्स को देखकर बहुत दुख हो रहा है। इन लोगों ने कड़ी मेहनत की है।

As an athlete but more as a woman this is too difficult to watch .. they&यve brought laurels to our country and we have all celebrated them , with them .. if you have done that then it&यs time to now stand with them in this difficult time too .. this is a highly sensitive matter… pic.twitter.com/7mVVyz1Dr1

— Sania Mirza (@MirzaSania) April 28, 2023
सानिया मिर्जा

इसके अलावा भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी रेसलर्स के समर्थन में उतर चुकी हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि 'एक एथलीट और इससे ज्यादा एक औरत होने के नाते ये देखना बहुत पेनफुल है। इन लोगों ने देश के लिए मेडल जीते हैं।

pic.twitter.com/5y8sCtaQvP

— Rani Rampal (@imranirampal) April 28, 2023
रानी रामपाल
इंडियन वूमेन हॉकी टीम कप्तान रानी रामपाल भी पहलवानों के समर्थन में उतर चुकी हैं। रानी ने लिखा, टाॅप इंडियन रेसलर्स को सड़कों पर ऐसे देखना बेहद दुखद है। मेरे साथी खिलाड़ी जिन्होंने कड़ी मेहनत की उन्हें ऐसे देखकर टूट गई।

It breaks my heart to see our Olympic & World medallists in this state. Sportspeople also serve the nation by bringing glory & laurels.
I sincerely hope & pray that the law takes its own course and justice is served at the earliest🙏🏻
Jai Hind.#IStandWithMyChampions https://t.co/w5eaJuwzSz

— Nikhat Zareen (@nikhat_zareen) April 28, 2023
नीखत जरीन
इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग, कपिल देव, इरफान पठान व हरभजन सिंह जैसे बड़े प्लेयर भी इन रेसलर्स का सपोर्ट कर चुके हैं। देश की स्टार बॉक्सर नीखत जरीन भी रेसलर्स के सपोर्ट में आ चुकी हैं।

Posted By: Shweta Mishra