जोलो ने एक नया स्‍मार्टफोन Q1200 लांच किया है. स्‍मार्टफोन मेकिंग कंपनी इस फोन को 13999 रुपये के प्राइस टैग के साथ 10 जून को लांच करेगी. हालांकि इस फोन को प्रीऑर्डर भी किया जा सकता है.


मिलेगा एंड्रॉयड किटकैट भीजोलो ने फोन को एंड्रॉयड के जेली बीन वर्जन के साथ लांच किया है. हालांकि कंपनी ने एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन का अपग्रेड देने का प्रॉमिस किया है्. हालांकि यह अपडेट इस साल के बाद ही अवेलेबल हो पाएगा. यह स्मार्टफोन डुअल विंडोज फैसिलिटी प्रोवाइड करता है. यह फीचर इस फोन को मल्टीटास्किंग के लायक बनाएगा. कैमरा है जोरदारइस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 1080p रेजुलेशन विजुअल इनपुट के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर पाता है्. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जो सेल्फी लेने के लिए परफेक्ट है्.मेमोरी भी होगी इनक्रीज
जोलो Q1200 में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक इनक्रीज किया जा सकता है. इस फोन में 2000mAh बैटरी है जो सिर्फ 2.30 घंटों में फुल चार्ज हो जाती है. यह बैटरी 418 घंटों का स्टेंडबाई टाइम और 2G कनेक्शन पर 15 घंटों का टॉकटाइम देती है.प्रोसेसिंग स्पीड है फास्ट


इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है. इस फोन में हैंग होने की प्रॉब्लम कम होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस डिवाइस में माली 400 जीपीयू है. इस जीपीयू के साथ यह फोन गेमिंग के लिए एप्रोप्रिएट बन जाता है. जोलो के इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जो 1280x720p रेजुलेशन की आउटपुट क्वालिटी देती है.डुअल सिम स्मार्टफोन है येयह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो 3G कनेक्शन को भी सर्पोट करता है. इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ और जीपीएस भी अवेलेलब है. इस डिवाइस को स्नेपडील से 13999 रुपये में खरीदा जा सकता है.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra