- आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण के लिए हुई नीलामी

- पांचों टीमों ने खरीदे खिलाड़ी, एक जनवरी से एकलव्य स्टेडियम में शुरू होगी लीग

आगरा। शहर की प्रसिद्ध बैडमिंटन लीग, आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण (एबीपीएल-7) के लिए रविवार को आगरा क्लब में नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई। एक जनवरी 2020 से शुरू हो रहे एबीपीएल-7 के लिए प्रदेशभर के खिलाडि़यों को लीग की परंपरागत पांच टीमों ने अच्छे दामों में खरीदा। आगरा के यश प्रताप को 35 हजार में खरीदा गया, वहीं लड़कियों में कानपुर की प्रज्ञा को नीलामी में 20 हजार रुपये मिले। आगरा क्लब में आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग की इंसीपिरेशन स्ट्राइकर्स, व्हाईट टाइगर, अफसर स्मॅशर्स, फ्लाई बाई एशर्स व टीसा टीमों ने एबीपीएल के सातवें संस्करण के लिए प्रदेशभर से बैडमिंटन के बड़े खिलाडि़यों को खरीदा। लीग एक से छह जनवरी के बीच एकलव्य स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में होगी। इंसीपिरेशन स्ट्राइकर्स की ओर से दिनकर खनुजा, टीसा की ओर से संजय कालरा, अफसर स्मेशर्स की ओर से आसिफ अली, व्हाइट टाईगर की ओर से विनोद शीतलानी व फ्लाई बाई एशर्स की ओर से विशाल व विक्रम गुप्ता ने बोली लगाई। इस बार लीग का स्लोगन, आगरा जरा हल्ला मचा ले, रखा गया है। यहां बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष केसी श्रीवास्तव, महेश नौटियाल, विजय मंगवानी, चंदर दौलतानी, आरके सिंह, सुरेंद्र सिंह राठौर, सुधीर नारायण, दीपक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive