भारत ने युद्ध से तबाह यमन से बृहस्पतिवार को और 630 नागरिकों को निकालने के साथ ही यमन में अपना ऑपरेशन राहत अभियान पूरा कर लिया. इस तरह भारत ने राजधानी सना से 4640 नागरिकों को विमान के जरिये निकाला. इसके अलावा भारत ने 41 देशों के 960 अन्य नागरिकों को भी वहां से निकाल कर बचाया है.

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान पर नजर रखने के लिए जिबूती में थे. उन्होंने बताया कि सना से निकालकर नागरिकों को ला रहे विमान को वहां हो रही बमबारी की वजह से वैकल्पिक मार्ग से लाया गया.  सिंह ने ट्वीट किया है, हम लोगों को शुरू में इजाजत देने से इंकार कर दिया गया था. इसके बाद बमबारी ने विमान को रुके रहने के लिए मजबूर कर दिया और बाद में हम लोगों को मार्ग बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस बचाव अभियान के तहत 5600 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है.

We were refused permission initially, then bombing necessitated plane to be on hold and we had to alter route. pic.twitter.com/SRFOfTbgjF

— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) April 9, 2015

On this last day all who wished to go were evacuated and no one was left at airport. A satisfying day. pic.twitter.com/CP7oeGnnv1

— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) April 9, 2015


केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस पर संतोष जताते हुए ट्वीट करके सूचना दी कि ऑपरेशन राहत पूरा हो गया है. वीके सिंह लौट रहे हैं और यमन में भारतीय अंबेसी को बंद कर दिया गया है.

The evacuation operation from Yemen is over. General V.K.Singh is returning tonight. We are closing our Embassy there.

— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 9, 2015
बताया गया है कि सना से एयर इंडिया के तीन विशेष विमानों के जरिये बृहस्पतिवार को 630 से अधिक लोगों को लाने के साथ ही तीन अप्रैल से विमान से लोगों को बाहर निकालने का ऑपरेशन पूरा कर लिया. 140 नर्सों के समूह के आग्रह के बाद भारत ने बुधवार को लोगों को बाहर निकालने का हवाई अभियान एक दिन और बढ़ा दिया था. जनरल सिंह ने कहा कि कोई भी एयरपोर्ट पर नहीं छुटा है. यह संतोषजनक दिन रहा. 18 विशेष उड़ानों के जरिये सना से कुल 2900 भारतीयों को निकाला गया है. भारतीय पोतों ने भी 1670 लोगों को निकाला है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Molly Seth