Yes Bank Crisis रिजर्व बैंक द्वारा यस बैंक से अचानक से रुपये निकालने की लिमिट फिक्स होने के बाद खाताधारक परेशान हो रहे हैं। मुंबई समेत कई शहरों में एटीएम के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। लोगों का कहना है कि होली करीब और एटीएम में कैश नहीं है।

कानपुर। Yes Bank Crisis रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने यस बैंक से निकासी की सीमा तय करने से हड़कंप मच गया। कर्ज में डूबे यस बैंक में जिन-जिन लोगों अकाउंट है उन्हें अब एक महीने में 50 हजार से ज्यादा रुपसे निकालने की इजाजत नहीं मिलेगी। 5 और 6 मार्च की रात से लागू हुए इस नियम के बाद लोग तुरंत एटीएम की ओर दाैड़ने लगे। मुंबई में सुबह कई एटीएम पर रुपये निकालने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। इसके अलावा बैंक की शाखाओं के बाहर ग्राहकों ने लंबी लाइन लगा रखी है। ग्राहकों का दावा किया कि बैंक ने इसके बारे में कोई पूर्व सूचना नहीं दी है। उन्होंने पहले से कोई तैयारी नहीं की। होली का त्याेहार भी करीब है। वहीं कुछ ग्राहकों का कहना है कि बहुत से एटीएम में सुबह से कैश भी खत्म हो गया है।

बैंकों को एक आम आदमी का बड़ा सहारा माना जाता

इस संबंध में यस बैंक के एक ग्राहक नंद कुमार ने एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लगाई गई इस पाबंदी के बाद एटीएम के बाहर लंबी लाइन लगी हुई हैवह कैश निकालने पहुंचे तो एटीएम से पहले ही सारा कैश निकल गया। उन्होंने कहा कि बैंकों को एक आम आदमी का बड़ा सहारा माना जाता है लेकिन इस तरह के फैसले से उनका भरोसा टूट गया।

50,000 रुपये से अधिक की नकदी निकालने की जरूरत
इस तरह से तो आरबीआई जब चाहे तब ऐसा कदम उठाएगा। आम आदमी का अपराध क्या है? बैंक ने हमें पहले से कोई सूचना नहीं दी है। वहीं एक अन्य ग्राहक ने कहा कि उसके पास यस बैंक में एक खाता है और उसे 50,000 रुपये से अधिक की नकदी निकालने की जरूरत है। ऐसे में काफी परेशानी हो रही है क्योंकि आरबीआई ने ट्रांजेक्शन की भी सीमा तय कर दी है।

Posted By: Shweta Mishra