कुत्‍ते को सबसे वफादार जानवर माना गया है। ज्‍यादातर लोग अपने घरों पर कुत्‍ता ही पालते हैं। वैसे आप को ये जानकार हैरानी होगी कि पहली बार एक कुत्‍ता ही अंतरिक्ष में गया था। हम आप को आज कुत्‍तों के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिनसे अभीतक आप अनजान थे। अगर आप पशु प्रेमी हैं तो कुत्‍तों के बारे में ये बाते आप को चौंका देंगी। वैसे आप को ये भी नहीं पता होगा कि कुत्‍ते गाडि़यों के पीछे क्‍यों भागते हैं। दिमाग पर ज्‍यादा जोर डालने की कोई जरूरत नही है हम आप को आज बहुत कुछ बताने वाले हैं।

1- 30 हजार साल पहले मनुष्यों ने कुत्तों को पालतू जानवरों के रूप में अपने साथ रखना शुरू किया। किसी समय कुत्तों और भेड़ियों के पूर्वज एक ही थे। इसी कारण से आज भी दोनों प्रजातियों का डीएनए 99.9 प्रतशित मिलता है। कुत्तों के खून 13 प्रकार के होते है जबकि मनुष्यों के खून सिर्फ चार प्रकार का होता हैं। अंतरिक्ष में जाने वाला सबसे पहला जानवर एक कुतिया थी जिसका नाम लैका था। लैका को 3 नवंबर 1957 को रूस द्वारा अंतरिक्ष में भेजा गया था पर अंतरिक्ष यान में अत्याधिक गर्मी की वजह से उसकी मौत हो गई।

3- अगर आपका कुत्ता घर से बाहर निकल गया है तो इसका पीछा मत कीजिए। फर्श पर लेट जाइए और दिखाइए की आपको चोट लगी है। आपका कुत्ता खुद ही आपको देखने के लिए लौट आएगा। आईसलैंड में पालतू कुत्ता रखना कानून के विरूद्ध है। ऐसे ही ओकलाहोमा में अगर आपने किसी कुत्ते को चिढ़ाने की कोशिश की तो आपको हिरासत में ले लिया जाएगा। पालतू कुत्ते को कभी चॉकलेट ना खिलाएं। चॉकलेट खाने से उसकी मौत हो सकती हैं। चॉकलेट में पाया जाने वाला एक तत्व थियोब्रोमाइन जो कि कैफीन जैसा होता हैं जो सीधा उसकी नाड़ी पर असर डालता है।

5- 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले 50 प्रतीशत कुत्ते कैंसर की वजह से ही मरते हैं। आदमियों की तरह कुत्ते भी मोटापे की समस्या से जूझते हैं, ज्यादातर पश्चिमी देशों के कुत्ते। कुत्ते का दाईं तरफ पूँछ हिलाने का मतलब है कि वे खुश हैं जबकि बाईं तरफ का मतलब वे डरे हुए हैं। धीरे-धीरे हिलाते हैं तो मतलब वो संकोच कर रहे हैं और तेज तेज हिलाने का मतलब वे गुस्सा हैं। ग्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि ग्रीक का एक कुत्ता बुलगारिया का बार्डर पार कर गया था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra