फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' के सेंसर बोर्ड में घिरने के बाद फिल्‍म निर्माता अनुराग कश्‍यप अब आर-पार की लड़ाई करने को तैयार हो गए हैं। अनुराग का कहना है यहां नॉर्थ कोरिया जैसी तानाशाही हो रही है और इसके खिलाफ वह अकेले लड़ेंगे। इसके मद्देनजर अनुराग ने कुछ ट्वीट्स भी किए हैं जो काफी वायरल हो रहे हैं।

89 सीन काटने को कहा
अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है। कश्यप के ट्वीट को राजनेताओं और खासकर केजरीवाल के रिट्वीट करने के बाद मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया था। कश्यप ने इसे अपने तरीके से उठाने की बात कही है। दरअसल सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से कुल 89 सीन काटने को कहे हैं।

There is no film more honest than UDTA PUNJAB .. And any person or party opposing it is actually GUILTY of promoting drugs

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 6, 20161. कश्यप ने कहा कि उड़ता पंजाब से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है। इसका विरोध करने वाला शख्स या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढ़ावा देने का दोषी है।

I always wondered what it felt like to live in North Korea .. Ab to plane pakadney ki bhi zaroorat nahin..

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 6, 20162. कश्यप ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे हमेशा हैरत होती थी कि उत्तर कोरिया में रहने पर कैसा महसूस होता होगा। अब तो प्लेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं है।

So please don't colour my fight with any political affiliation because there is none.

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 7, 2016
3. सेंसरशिप को लेकर भड़के अनुराग ने इस मसले पर सभी राजनीतिक पार्टियों को दूर रहने की सलाह दी है।

I request Congress, AAP and other political parties to stay out of my battle. It's my Rights vs the Censorship. I speak only on my behalf

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 7, 20164. अनुराग ने कांग्रेस, आप और अन्य राजनीतिक पार्टियों से कहा है कि, वह इस मामले को राजनीतिक रंग न चढ़ाएं।

Rest of you go pick your own fights. I will fight mine.

— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 7, 20165. मैं अपनी लड़ाई खुद लड़ूंगा।


Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

 

 

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari