पुणे की एक यूनीवर्सिटी ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है जिसके तहत अब सिर्फ उन छात्रों को ही सोने का तमगा मिलेगा जो शाकाहारी होंगे। पूरे देश में ये इकलौती यूनीवर्सिटी नहीं है जिसने ये तुगलकी फरमान जारी किया है। हम आपको कुछ विश्‍वविद्यालयों के अजीबोगरीब नियम बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे।


शाकाहारी को मिलेगा गोल्ड मेडलपुणे की सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें 1 या 2 नहीं बल्कि 10 शर्तें रखी गईं हैं। उन्हीं में से एक शर्त है शाकाहारी होने पर गोल्ड मेडल देने की। शर्त के अनुसार छात्र का पूरी तरह से शाकाहारी होना जरूरी है। साथ ही वो योगा करता हो। हर तरह के नशे से दूर रहता हो। यहां  मांसाहारी या शाकाहारी होना ही गोल्ड मेडल के लिए छात्र की योग्यता साबित करेगा।इंजीनियरिंंग कॉलेज, चेन्नई : लड़के-लड़कियां अलग बैठेंं
चेन्नई के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एक अजीबोगरीब नियम है कि वहां लड़के और लड़कियां क्लासेस में अलग-अलग बैठेंगे। यहां तक कि बसों में भी वो साथ नहीं बैठेंगे। बल्कि कुछ कॉलेज तो चेन्नई में ऐसे हैं जहां लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग सीढ़ियां हैं। यहां ये नियम इसलिये लागू है क्योंकि साथ रहने पर उनका मन पढ़ाई से भटक सकता है।पानीमलार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तमिलनाडु : फोन पर रोमांटिक रिंंगटोन नहीं 


तमिलनाडु के पानीमलार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नियम है कि छात्र अपने फोन में रोमांटिक रिंगटोन नहीं लगा सकते। अगर गलती से भी लगा ली, तो समझो उसकी खैर नहीं। कॉलेज में माना जाता है कि अगर रोमांटिक रिंगटोन लगाने से रोमांटिक फीलिंग जाग सकती हैं और ये छात्रों के लिए सही नहीं है।तेलंगाना सरकार का फरमान : महिला कॉलेज में कुंवारी लड़कियां ही ले सकेंगीं एडमिशनतेलंगाना सरकार ने सामाजिक कल्याण आवासीय महिला कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। इस तु्गलकी फरमान के मुताबिक इन कॉलेजों में केवल कुंवारी लड़कियों को ही एडमिशन मिल सकता है। इस नियम के पीछे सरकार ने दलील दी है कि शादीशुदा महिललाओं के कॉलेज में होने से कुंवारी लड़कियों का ध्यान भटकता है। साल 2017-18 के लिए नामांकन संबंधी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बीए, बीकॉम और बीएससी में प्रथम वर्ष के लिए कुंवारी लड़कियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया जाता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra