- हत्या कर पेड़ पर फंदे से लटका दी गई थी डेड बॉडी

- पिता को डराया, बोरे में डेड बॉडी बांध नदी में बहाई

GORAKHPUR: धनतेरस से लापता संदीप की हत्या सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर की गई थी। हत्या के बाद डेड बॉडी को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। फिर पिता के आने पर डर दिखाकर नदी में शव को बहवा दिया गया था। मृतक के भाई की सूचना पर आई पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में सिर पर चोट की पुष्टि हुई। पुलिस ने भाई की तहरीर पर प्रधान प्रदीप और उसके भाई राहुल के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में केस दर्ज की उनकी तलाश शुरू कर दी। दोनों घर छोड़कर फरार हैं। उधर, पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कंप्लेन बनी हत्या की वजह

गोला एरिया के अहिरौली गांव निवासी संदीप एक टीवी चैनल से जुड़ा था। शनिवार शाम घर से मां लक्ष्मी की मूर्ति बैठाने की बात कहते हुए निकला था। रविवार को गांव में ही स्थित माता के स्थान के पास स्थित पेड़ में चुनरी गले में लिपटी उसकी डेड बॉडी लटकी मिली। किसी ने इसकी सूचना मृतक के पिता लालधर को दी। कुछ लोगों ने लालधर को पुलिस का हवाला देते हुए डरा दिया और संदीप की डेड बॉडी को मिट्टी भरे बोरे मे बांधकर सरयू नदी में प्रवाहित कर दिया। उसके बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना सोनीपत में रह रहे उसके भाई प्रदीप को दी। प्रदीप सोमवार को गांव पहुंचा तो तहकीकात शुरू की और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने डेड बॉडी को नदी से बाहर निकलवाया। संदीप की हत्या की वजह कंप्लेन बताई जा रही है। घरवालों के मुताबिक गांव के प्रधान के घोटालों की कंप्लेन संदीप ने की थी। इसकी जांच भी चल रही थी। इसी वजह से प्रधान ने भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी।

Posted By: Inextlive