-केशव वाटिका के पास कार की टक्कर से घायल हो गया था एक युवक

-भागने की बजाय घायल को हॉस्पिटल ले गया ड्राइवर, बेटे से पैसे भी मंगाए

- घायल के रिश्तेदारों ने पिता-पुत्र को पीट-पीटकर किया अधमरा

KANPUR : कल्याणपुर में बुधवार को कार सवार को मानवता दिखाना भारी पड़ गया। उसकी कार की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। वो युवक का इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल ले गया। जहां घायल के रिश्तेदार और दोस्तों ने उसको बेटे समेत पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। साथ ही उन लोगों ने उसकी कार को भी तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर गुस्साए लोगों को शांत कराकर घायल कार सवार पिता पुत्र को एडमिट कराया।

आवास विकास 1 में रहने वाला ननकऊ इलाकाई निवासी मंजू कटियार की कार चलाता है। बुधवार को वह कार से घर जा रहा था। केशव वाटिका के पास राम अवतार कार के सामने आ गए। ननकऊ ने कार को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे और टक्कर से राम अवतार घायल हो गए। हादसे के बाद ननकऊ वहां से भागा नहीं, बल्कि वो कार रोककर राम अवतार को हॉस्पिटल ले गया। उसने जेब में रखे सारे रुपए भी हॉस्पिटल में दे दिए। साथ ही उसने और रुपए मंगाने के लिए बेटे मनीष कुशवाहा को बुला लिया। मनीष हॉस्पिटल पहुंचा था कि राम अवतार की ओर रिश्तेदार, दोस्त और इलाकाई लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने कुछ जाने बिना ही ननकऊ को पीटना शुरू कर दिया। मनीष ने उसको बचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने उसको भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर किसी तरह स्थिति को संभाला। इसके बाद पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को हॉस्पिटल में एडमिट कराया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि कार टकराने के विवाद में मारपीट हुई थी। स्थिति कंट्रोल में है। अगर घायल तहरीर देते है तो उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive