आप भी भारत में रहते हैं और बेरोजगार हैं! ऐसा है तो यहां जिंदगी गुजारना आपके लिए बहुत मुश्‍किल हो सकता है। ऐसे में कहीं से अगर कोई आपसे कमिटमेंट कर दे सरकारी नौकरी का तो आपके मन में लड्डू जरूर फूटेंगे। सिर्फ यही नहीं उसके लिए आप मुंह बोली रकम भी देने को तैयार हो जाएंगे। ये आलम है भारत में नौकरी की जरूरत का। वहीं इसके इतर एक और सच्‍चाई सुनकर आप चौंक जाएंगे। एक देश ऐसा भी है जहां पैसे कमाने के लिए सिर्फ आपकी उम्र का 18 साल होना जरूरी है। आपका नौकरी करना नहीं। जी हां ये चौंका देने वाली बात बिल्‍कुल सच है।


ऐसी है जानकारी खबर है कि इटली की सरकार ने युवाओं के 18 साल के होने पर उनको 500 यूरो देने का फैसला किया है। 500 यूरो का मतलब है 37,000 रुपये। इस रकम को लेकर बताया गया है कि युवा इसका इस्तेमाल किताबें खरीदने या किसी अन्य जरूरी काम में कर सकते हैं। ऐसे में समय पड़ने पर बिना नौकरी के उनका कोई जरूरी काम भी नहीं रुकेगा। इस नाम से शुरू होगी योजना
इटली की सरकार की ओर से दिए जाने वाले इस बोनस की बात करें तो यहां इसको नाम दिया गया है 'कल्चर बोनस'। इस कल्चर बोनस की शुरुआत फिलहाल 15 सितंबर से की जाएगी। वैसे देखा जाए तो यहां की सरकार का ये फैसला यहां के लगभग 5 लाख 75 हजार युवाओं को लाभान्वित करेगा। वहीं दूसरी ओर गौर करें तो इसी के साथ सरकार का खर्च भी बढ़ जाएगा। सिर्फ यही नहीं, ये भी हो सकता है कि अपने इस कदम से सरकार को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ जाए। युवाओं को मिलेगा लाभ


हां, ये जरूर है कि सरकार के ऐसे प्रयास से यहां युवा निश्चिंत होकर और आगे बढ़ सकते हैं। 18 साल के होते ही जिम्मेदारियों का बोझ उन्हें तुरंत कोई भी नौकरी करने के लिए मजबूर नहीं करेगा। इन पैसों से वह आगे तरक्की की और भी राहों को चुन सकेगा।Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma