मॉडल टर्न एक्ट्रेस युक्ता मुखी और प्रिंस तुली के बीच म्‍यूच्‍अल कंसर्न से डाईवोर्स के बाद मुंबई हाईकोर्ट ने अपने इन लॉज के अगेंस्ट युक्ता की क्रिमिनल कंप्लेन वेडनेस डे को रिजेक्ट कर दी.


तुली के लॉयर फिल्जी फ्रेड्रिक ने बताया कि बांद्रा की फेमिली कोर्ट ने कल म्यूच्अल कंसर्न से युक्तामुखी और उनके हसबेंड प्रिंस तुली को डिर्वोस दे दिया. तुली ने हाई कोर्ट में एक प्ली फाइल करके अपने और अपने पेरेंटस के अगेंस्ट युक्ता की ओर से फाइल की गयी उस क्रिमिनल कंप्लेन को रिजेक्ट करने की रिक्वेस्ट की थी जिसमें डॉमेस्टिक वायलेंस लॉ और इंडियन पीनल कोर्ट की गाइड लाइंस के अंडर परेशान करने और क्रुअलिटी का चार्ज लगाया गया था.
फाइनली दोनों के लॉयर्स ने हाई कोर्ट को बताया कि युक्ता और तुली ने म्यूच्अल कंसर्न से डाईर्वोस ले लिया है और वे क्रिमिनल कंप्लेन रिजेक्ट करवाने के लिए एग्री हैं. कोर्ट को बताया गया कि दोनों कुछ कंडीशंस पर राजी हुए हैं जैसे युक्ता ने एलिमनी की डिमांड नहीं की है जबकि तुली ने बच्चों की कस्टडी की डिमांड नहीं की है. इसके बाद कोर्ट ने कंप्लेन रिजेक्ट करना एक्सेप्ट कर लिया. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth