Yuvraj Singh showed his humane side as he dedicated his man-of-the-match award against England to the girl who was gang raped and is now battling for her life in a hospital in New Delhi.


दिल्ली में चलती बस में हुए गैंगरेप के खिलाफ पूरा देश एकजुट हो गया है और विक्िटम लड़की के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. टीम इंडिया के डैशिंग क्रिकेटर और सुपर सिक्सर युवराज सिंह ने भी लड़की की जिंदादिली को सलाम किया है. गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में टी20 मैच में मिली जीत के हीरो रहे युवी ने मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड गैंगरेप की विक्िटम को समर्पित किया है.पूरी टीम की दुआएं उसके साथइस मौके पर काफी इमोशनल हुए युवी ने कहा कि वह रियल हीरो है और उसके साथ जो हुआ उसके लिए हम सभी दुखी हैं और उसकी सेहत को लेकर चिंतित हैं. युवी ने कहा कि उसने जीने का जो जज्बा दिखाया है उससे सबको सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम दुआ करते हैं कि वह जल्दी सही हो जाए.
इस मैच में युवी ने बॉलिंग और बैटिंग में शानदार खेल दिखाया. युवी ने पहले बॉलिंग में 3 विकेट लिए और फिर 38 रनों की तेज इनिंग खेली. युवी ने रेप विक्िटम के बारे में कहा कि इस समय पूरा देश उसके साथ है. हर किसी को इस मुश्िकल की घड़ी में उसका साथ देना चाहिए.

Posted By: Garima Shukla