Zika Virus In Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी इलाके में छह और लोगों में जीका वायरस पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह से यहां जीका वायरस के मामले की संख्या 10 तक पहुंच गई है।


कानपुर (एएनआई / आईएएनएस)। Zika Virus In Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जीका वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर नेपाल सिंह ने रविवार को कहा कि अब तक यहां जीका वायरस के 10 मामले सामने आए हैं। डॉक्टर नेपाल सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पुष्टि की कि जिले में छह नए मामलों के साथ जीका वायरस के रोगियों की कुल संख्या 10 हो गई है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लैब की रविवार की एक रिपोर्ट में एक गर्भवती महिला और दो पुरुषों सहित चार महिलाओं में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है। उत्तर प्रदेश के संचारी रोग विभाग के निदेशक जीएस बाजपेयी ने कहा कि कांशीराम अस्पताल में एक विशेष वार्ड बनाया गया है। वार्ड में मरीजों को मच्छरदानी के अंदर रखा गया है।


करीब 400 घरों को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया

सीएमओ नेपाल सिंह ने कहा कल संक्रमित पाए गए सभी छह संक्रमित व्यक्ति वायु सेना स्टेशन क्षेत्र के बाहर के हैं। वे चकेरी के हरजिंदर नगर लाल बांग्ला, पूनम टॉकीज, लालकुर्ती कैंट, ओमपुरवा और काली बाड़ी इलाकों में रहने वाले नागरिक हैं। सभी प्रभावित इलाकों में चिकित्सा और नागरिक टीमों द्वारा एंटी-लार्वा स्प्रे किया जा रहा है। संक्रमित व्यक्तियों के घरों के आसपास करीब 400 घरों को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। जीका वायरस का पहला मामला 25 अक्टूबर को सामने आया फॉगिंग व एंटी लार्वा का लगातार छिड़काव किया जा रहा है। कानपुर में जीका वायरस का पहला मामला 25 अक्टूबर को सामने आया था। पहले मामले के बाद से ही केंद्र सरकार ने एक बहु-विषयक टीम कानपुर भेजी थी। मुख्य रूप से एडीज मच्छरों द्वारा प्रेषित वायरस के कारण, जो दिन के दौरान काटते हैं। इस बीमारी के लक्षण हल्के बुखार, दाने, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, अस्वस्थता या सिरदर्द हैं।

Posted By: Shweta Mishra