कटिहार (पीटीआई)। Lockdown कोरोना को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 14 अप्रैल तक लाॅकडाउन है। इस दाैरान बिहार में लाॅकडाउन के नियमों को तोड़े जाने का एक मामला सामने आया है। लाॅकडाउन के दाैरान यहां एक निकाह का आयोजन हो रहा था। बेलियाबेलोन पुलिस स्टेशन के एसएचओ मुकेश कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन के दाैरान रविवार को निकाह किए जाने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया और पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसमें लड़के पक्ष से दूल्हे मोहम्मद सद्दाफ, उसके पिता और उसकी मां पर केस दर्ज हुआ। वहीं लड़की पक्ष से दुल्हन और उसके पिता के नाम एफआईआर दर्ज की गई है।

आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया

एसएचओ ने कहा कि निकाह के संबंध सूचना मिलने के बाद पुलिस जब गांव पहुंची, तो निकाह की पुष्टि हुई। सभी दोषियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि बिहार में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 पहुंच गई है। स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक 869 नमूनों में से 15 ने पाॅजिटिव पाए गए हैं। वहीं 840 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव निकली है। इसके अलावा 11 के परिणाम का इंतजार किया जा रहा है जबकि तीन को खारिज कर दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk