रामपुर (उप्र) (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की वजह से देश में लाॅकडान चल रहा है। इस दाैरान उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक युवक ने जिला मजिस्ट्रेट के कंट्रोल रूम में फोन किया और चटनी के साथ समोसा मांगा। नियंत्रण कक्ष द्वारा इस बात को कुछ देर तक इग्नोर किए जाने के बाद भी वह बार-बार फोन करता रहा और चार समोसे मांगता रहा। युवक ने दावा किया कि वह नाश्ते के लिए तरस रहा है। ऐसे में जिला मजिस्ट्रेट औजनेय कुमार ने इसकी जानकारी होने पर उस युवक की डिमांड पूरी करने का फैसला किया। उन्होंने अधिकारियों से उसे चार समोसे चटनी के साथ भेजने को कहा।

नाले की सफाई करते हुए युवक की तस्वीरें शेयर की

खास बात तो यह है कि युवक को समोसे चटनी के साथ सजा भी भेजी गई। लाॅकडाउन के दाैरान अधिकारियों को परेशान करने की सजा के रूप में जिला मजिस्ट्रेट ने युवक को नाले की सफाई के लिए एक आदेश भी भेजा। इसके बाद युवक को जिला मजिस्ट्रेट औजनेय कुमार के आदेश को मानना पड़ा और नाले की सफाई करनी पड़ी। जिला मजिस्ट्रेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाले की सफाई करते हुए युवक की तस्वीरें साझा कीं। हालांकि इस दाैरान उन्होंने युवाओं का नाम नहीं बताया।

National News inextlive from India News Desk