मुंबई (महाराष्ट्र) (एएनआई)। Lockdown कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश में इन दिनों लाॅकडाउन चल रहा है। इस दाैरान मुंबई में बेहद चाैकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कांदिवली इलाके में लाॅकडाउन के बीच घर से बाहर निकलने को लेकर झगड़ा हुआ। इस दाैरान बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को भाई की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान राजेश लक्ष्मी ठाकुर के रूप में हुई है। मृतक दुर्गेश ठाकुर बुधवार को पत्नी के साथ बाजार से किराने का सामान लेने के लिए निकला था। इस पर उसका भाई राजेश काफी नाराज हुआ।

दुर्गेश ने राजेश की पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया

पुलिस के मुताबिक जब दुर्गेश लाैटा पत्नी के साथ घर तो उसके बड़े भाई राजेश ने उससे लाॅकडाउन के दाैरान बाहर निकलने को लेकर सवाल किया। इस पर दोनो भाइयों में बहस होने लगी। मामला काफी आगे बढ़ गया और देखते ही देखते दुर्गेश ने राजेश की पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद राजेश ने अपना आपा खाे दिया और रसोई से चाकू लाकर दुर्गेश पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दुर्गेश को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

National News inextlive from India News Desk