लास एंजेलिस। गले के जिस हार के लिए अभिनेत्री लिंडसे लोहान पर चोरी का आरोप लगा था अब उसकी नीलामी से मिलने वाले पैसों को समाज कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

कैलीफोर्निया के विंसी स्थित ज्यूलरी स्टोर कैमोफी एंड कम्पनी ने जनवरी में लोहान पर हार चुराने का आरोप लगाया था। यदि इस मामले में लोहान दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें जेल की सजा हो सकती है।

वेबसाइट 'डेली स्टार डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक स्टोर के एक प्रवक्ता ने बताया, "हमने नीलामी के जरिए हार को बेचने का फैसला किया है। इससे मिलने वाली राशि सहायतार्थ दान की जाएगी। हम नीलामी के सम्बंध में लोगों से सुझाव आमंत्रित करते हैं।"

वर्तमान में यह हार लास एंजेलिस काउंटी डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी के पास सबूत के तौर पर जमा है और जब तक इस सम्बंध में लोहान का कानूनी मामला नहीं सुलझ जाता तब तक इसकी नीलामी नहीं हो सकेगी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk