कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। Election 2024 Voting LIVE Updates: 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला फेज शुरु हो रहा है। पहले फेज में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर करोड़ों मतदाता अपना वोट देंगे। बता दें कि फर्स्‍ट फेज में जिन राज्‍यों में चुनाव हो रहा है, वो ये हैं। राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है।

इन सीटों पर शुक्रवार को हो रही पहले फेज की वोटिंग
इसके अलावा तमिलनाडु की 39, मेघालय की 2, उत्तराखंड की 5, अरुणाचल प्रदेश की 2, अंडमान निकोबार द्वीप समूह 1, मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप की एक मात्र लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है। सभी जगह पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरु होगी। बता दें कि इस चुनाव के पहले ही चरण में कई केंद्रीय मंत्रियों समेत तमाम दिग्‍गज चुनाव मैदान में अपनी ताकत आजमा रहे हैं और कुछ सीटों पर कई दिग्‍गज एक दूसरे को टक्‍कर देते नजर आ रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk