PRAYAGRAJ: शहर में सक्रिय चोरों के पांव में कानून की बेड़ी डालने में नाकाम पुलिस की वजह से लोगों के घर असुरक्षित हो गए हैं. शिवकुटी में हुई लाखों की चोरी अभी लोग भूले भी नहीं कि धूमनगंज भी चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दे डाला. घर में घुसे चोर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण समेट कर फरार हो गए. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है.

पड़ोसी के घर गई थीं महिलाएं

धूमनगंज एरिया के साकेतनगर निवासी हरिहर प्रकाश मिश्र ने थाने में चोरी की तहरीर दी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि तीन मई को पत्‍‌नी व बेटी पड़ोसी एसपी श्रीवास्तव के घर गई हुई थीं. वापस लौटीं तो गेट का इंटर लॉक टूटा हुआ था. घर के अंदर पहुंची तो आलमारी व रैक आदि के लॉक भी टूटे हुए थे. इसमें रखी सोने की दो चेन, दो जोड़ी झुमका, नथिया, माथबेदी, तीन जोड़ी टप्स, तीन अंगूठी, सोने की एक मोहर व चांदी के 20 सिक्के करीब 250 ग्राम, चांदी की दो पायल, 400 ग्राम की चांदी की करधनी, 500 ग्राम चांदी की मोहर, छह जोड़ी पायल व 20 हजार रुपए नकद गायब थे. घर में लाखों रुपए के कीमत के गहने चोरी होने से सभी के होश उड़ गए. हरिहर प्रकाश मिश्र ने घर में हुई चोरी की तहरीर धूमनगंज थाने में दी. उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अभी दो दिन पूर्व शिवकुटी एरिया में रिटायर्ड वन अधिकारी के घर में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के गहने समेट कर फरार हो गए थे.