मैं मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहा हूं. मैं अपनी कोचिंग में पढऩे वाली एक लडक़ी से प्यार करता हूं, लेकिन उसे प्रपोज करने से डर लगता है. वह हमेशा अपने फ्रेंड्स ग्रुप के साथ रहती है. उसकी वजह से मैं स्टडीज पर कंसंट्रेट नहीं कर पा रहा हूं. उसे कैसे प्रपोज करूं?-Ashwini

अश्विनी, डरने से बात नहीं बनेगी. आप किसी कॉमन फ्रेंड से उसे इंट्रोड्यूज करवाने के लिए कह सकते हैं. डायरेक्ट प्रपोज करने के बजाय पहले फ्रेंडशिप करिए और उसे समझने की कोशिश करिए. आप एंट्रेंस एग्जाम की प्रिपरेशन कर रहे हैं, इसलिए कोशिश करें कि स्टडीज पर इन बातों का कम से कम असर पड़े.

मैं 18 साल का हूं और 8वीं क्लास से एक लडक़ी से प्यार करता हूं. हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. कुछ समय पहले किसी वजह से मुझे स्कूल छोडऩा पड़ा. उससे बात नहीं हो पा रही थी, इसलिए मैंने उसके बारे में जानने के लिए अपने एक दोस्त को उसका नंबर दे दिया. उसने उसका नंबर कई लोगों को बांट दिया. मेरी गर्लफ्रेंड को लगता है कि ये हरकत मैंने की है. हालांकि गलती नहीं होते हुए भी मैंने उसे सॉरी का मैसेज भी लिखा, लेकिन उसने रिप्लाई नहीं किया. उसे कैसे मनाऊं?-Anurag

अनुराग, उसका रिएक्शन नेचुरल है. खैर मिसअंडरस्टैंडिंग को क्लीयर करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप उससे मिलकर सारी सिचुएशन क्लीयर करें. इस समय आपका दोस्त मिसअंडरस्टैंडिंग क्लीयर करने में आपकी हेल्प कर सकता है.मेरी प्रॉब्लम थोड़ी डिफरेंट है.

मुझे एक लडक़ी ने प्रपोज किया है. वह एज में मुझसे बहुत छोटी है और 7th क्लास में पढ़ती है. मैं उसे समझाने की कोशिश करता हूं लेकिन वह कुछ समझने के लिए तैयार नहीं है. मैं उसे कैसे समझाऊं?-Raj

राज, ये उसका प्यार नहीं महज इफेचुएशन है. वैसे भी ये एज प्यार करने की नहीं है. आप उससे अच्छे दोस्त की तरह बात करिए लेकिन उसकी रोमांटिक बातों को अवॉइड करिए. थोड़़े दिनों में वह खुद समझ जाएगी.

मैं इंजीनियरिंग कर रहा हूं और मेरी गर्लफ्रेंड मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. प्रॉब्लम ये है कि हम दोनों को डर लगता है कि हमारे पैरेंट्स हमारी शादी नहीं होने देंगे. इस वजह से हम दोनों काफी तनाव में रहते हैं. क्या करें?-Mohsin Khan

मोहसिन, आप दोनों मेच्योर हैं. आपके पैरेंट्स आपकी शादी का डिसीजन आपसे बिना पूछे नहीं लेंगे. करियर में सेट होने के बाद दोनों मिलकर अपने पैरेंट्स को कन्विंस कर सकते हैं.

मैं एमएड की प्रिपरेशन कर रहा हूं. मेरे बैच में एक लडक़ी है. वह बार-बार मेरी ओर देखती है. मुझे समझ नहीं आता है कि वह मुझे देख रही है या मेरे बगल में बैठे क्लासमेट को. मैं उससे प्यार करने लगा हूं लेकिन इस कंफ्यूजन की वजह से उसे प्रपोज नहीं कर पा रहा हूं. -Ashwini Kumar

इस कंफ्यूजन को जितनी जल्दी हो सके दूर कर लीजिए. आप उसे दोस्ती के लिए प्रपोज करिए. उसके रिस्पांस से ये तो पता चल जाएगा कि वह आपको पसंद करती है या नहीं. अगर क्लासमेट को अटेंशन देती है तो भी कम से कम आपका कंफ्यूजन क्लियर हो जाएगा.