कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन के कुछ दिन पहले ही सरकार ने आम जनता को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर की प्राइस को कम कर दिया है। बता दें कि सरकार ने मौजूदा एलपीजी सिलेंडर के रेट पर 200 रुपये छूट कर दी है। कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार की तरफ से रक्षाबंधन के त्यौहार पर देश की महिलाओं के लिए ये एक गिफ्ट है। यही नहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से ही प्रति सिलेंडर 200 रुपये की छूट मिल रही थी, जो अब इस कटौती को मिलाकर 400 रुपये हो गई है।

Courtesy - Agency

छूट के बाद क्या होंगे रेट?
कुछ समय पहले तेल की कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मौजूदा प्राइस पर 100 रुपये की छूट दी थी। हर शहर में डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के प्राइस एक दूसरे से थोड़े अलग हैं। नई दिल्ली में 14.2 किलो के एक एलपीजी सिलेंडर की प्राइस फिलहाल करीब 1,103 रुपये है, जो छूट के बाद घटकर करीब 903 रुपये हो जाएगी। वहीं उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले डोमेस्टिक सिलेंडर की कीमत अब घटकर 703 रुपये हो जाएगी।

Courtesy - Jagran.com

इस कदम के पीछे का उद्देश्य?
सरकार की इस नई घोषणा, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इस छूट के पीछे सरकार का उद्देश्य भारत के परिवारों को राहत देना है। इसके अलावा अनुराग ठाकुर इस बात का खुलासा भी किया कि अब सरकार एडिशनल 75 लाख उज्ज्वला कनेक्शन देगी। इन नए कनेक्शन के बाद प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर करीब 10.35 करोड़ हो जाएगी। बता दें कि इस योजना में मेन मकसद गरीबी रेखा (BPL) से नीचे वाली महिलाओं को फ्री में एलपीजी कनेक्शन देना है। ताकि उन्हें चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिल सके।

National News inextlive from India News Desk