लखनऊ (एएनआई / आईएएनएस)। Lucknow Schools Closed : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश और बिजली गिरने के कारण सोमवार को राजधानी लखनऊ में सभी स्कूल बंद रहेंगे। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि लखनऊ में रात से हो रही भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए और मौसम विभाग के अलर्ट के कारण आज 11 सितंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। लखनऊ में रविवार से भारी बारिश हो रही है, और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को लखनऊ में और अधिक बारिश होने की उम्मीद है।


कड़ाई से पालन करने का आदेश
छुट्टी के आदेशों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया गया है। बतादें कि शहर में कई इलाकों में पानी भर जाने से आम जनजीवन बेहाल है। वहीं तेज हवाओं के कारण बिजली और दूरसंचार के तार टूटने की खबर है। प्रदेश में राजधानी में बारिश की वजह से यातायात भी काफी प्रभावित है। लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। राज्य की राजधानी में बारिश जारी रहने के बावजूद जिला प्रशासन ने राहत और बचाव उपाय शुरू कर दिए हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार के बाद राज्य में बारिश में कमी आएगी और तापमान भी बढेगा।

National News inextlive from India News Desk