सिर्फ 5 लोग हुए सेलेक्ट
अंग्रेजी अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के बागपत में सोमवार को एक मुस्लिम परिवार में शादी थी। लेकिन यह शादी तब चर्चा का विषय बन गई। जब बारतियों को लकी ड्रा के जरिए चुना गया। इसमें सिर्फ 5 लोगों को सेलेक्ट किया गया। जिसमें कि 22 साल का दूल्हा फिरोज त्यागी भी शामिल है। वेस्टर्न यूपी के मुस्लिम त्यागी समाज के अध्यक्ष और फिरोज के पिता फतेहद्दीन बताते हैं कि, सितंबर में उनकी सोसाइटी में एक मीटिंग ऑर्गेनाइज की गई थी जिसमें शादी में कम बारातियों को ले जाने का फैसला लिया गया। ताकि दुल्हन पक्ष पर खर्चे का अधिक बोझ न पड़े।

यह है बड़ा फैसला

फतेहद्दीन बताते हैं कि, कमेटी द्वारा कम बाराती ले जाने का फैसला तो ले लिया गया था। लेकिन कोई आगे आकर इसे अमल में नहीं ला रहा था। ऐसे में अध्यक्ष होने के नाते उन्हें ही इसकी शुरुआत करनी पड़ी। फतेहद्दीन ने अपने बेटे फिरोज की शादी में बारातियों को लकी ड्रा के जरिए चुना। हालांकि फतेहद्दीन काफी लकी रहे क्योंकि पहला नाम उनका ही निकला। फतेहद्दीन बताते हैं कि, बच्चों को बारात जाने का एक्साइटमेंट ज्यादा रहता है और जब उनका नाम लकी ड्रा में नहीं आया तो उन्हें स्कूल भेज दिया गया। फतेहद्दीन के इस फैसले का पूरे समाज ने समर्थन किया है। फतेहद्दीन का मानना है कि, यह परंपरा अगर आगे तक चलती रही तो दुल्हन पक्ष पर सैकड़ों बारातियों के स्वागत का जो अतिरिक्त खर्च पड़ता है। उससे छुटकारा मिल सकता है।

inextlive from India News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk