जांच में पता चला
यूके के वेस्टन सुपर फेयर में रहने वाले 67 साल के एलेन डेरिक और 39 साल के टॉम बीच पर वॉल्क कर रहें थे। उन्होंने सोचा भी नहीं होगा की ये उनकी सबसे यादगार वॉल्क रहेगी। समुद्र के किनारे वॉल्क करते टाइम उनको अजीब सी स्मेल आई। इधर-उधर देखने पर उनको एक अजीब सी दिखने वाली वस्तु दिखी। इस वस्तु की उन्होंने जांच की तो उनको पता चला कि ये एम्बरग्रीस है जो की व्हेल की उल्टी से निकला है।
व्‍हेल ने की उल्‍टी,मालामाल हो गए बाप-बेटे,मिलेंगे 57 लाख रुपये
बहुत है किमती
दरअसल एंबरग्रीस मोम के जैसा एक पदार्थ होता है जिसका इस्तेमाल परफ्यूम बनाने में किया जाता है। ये काफी दुलर्भ पदार्थ होता है जो 6 से 8 इंच का होता है और छोर पर आने ये पहले कई साल तक समुद्र में ही तैरता रहता है। नमक और सूर्य की किरणों में आकर ये मोम जैसे दिखने लगता है। इसकी पुख्ता जांच के लिए उन्होंने इस पदार्थ के सैंपल इटली, न्यूजीलैंड और फ्रांस में भेज दिया है। अभी यहां से रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन उन्होंने इसको ऑनलाइन साइट पर 65,000 डॉलर में बेचने के लिए ड़ाल दिया है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk