तानों ने मजबूर किया

मदुरै में रहने वाली 55 वर्षीय रोजी तमिलनाडु-केरल बॉर्डर पंचायत क्षेत्र की नागरिक है। हाल ही में रोजी ने अपने लिए अपने ही हाथों से ग्रेनाइट से एक शानदार कब्र बनाई है। यह कब्र इतनी खूबसूरत है कि इसे लोग अब देखने आते हैं। मजदूरी करने वाली रोजी ने इस कब्र को बनाने में करीब 50 हजार रुपये खर्च किए हैं। इस संबंध में उनका कहना है कि इसके लिए लोगों के तानों ने उन्हें मजबूर किया। लोग हमेशा उनसे कहते थे कि उसके मरने पर कौन उसके लिए कब्र बनवाएगा और उसके रुपयों का कौन हकदार बनेगा। इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया है। रोजी का बचपन एक बड़े घराने में बीता है। सात भाई बहनों में सिर्फ रोजी ने ही शादी नहीं की है।

तो सिर्फ इसलिए इस महिला ने अपने लिए बना डाली कब्र

किसी पर बोझ नहीं बनना

हालांकि वह किसी पर बोझ नहीं बनना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने शुरुआती दौर में काजू के खेतों में काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद केंद्र सरकार की मनरेगा स्कीम में शामिल हो गईं। जिसके बाद वह उसके जरिए मजदूरी कर अपने खर्च के लिए पैसे कमाने लगी। ऐसे में अक्सर लोग उन्हें ताने मारते थे कि वह किसके लिए कमा रही है। इसके बाद ही उन्होंने अपने बोझ वाले काम पहले ही पूरे करने का फैसला किया। देखते ही देखते कुछ ही दिनों के अंदर अपने ही हाथों से खुद की एक शानदार कब्र बना डाली। अब उन्हें सिर्फ कब्र तक पहुचाने का ही काम रह गया है। कब के सिरहाने सिर रखने तक का सुराख तक बना दिया है। यहां पर रोजी की तस्वीर भी लगी है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk